mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जंग जारी, सेना ने मार गिराए दो आतंकी

Published : Mar 30, 2019, 11:15 AM ISTUpdated : Mar 30, 2019, 11:19 AM IST
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जंग जारी, सेना ने मार गिराए दो आतंकी

सार

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार देर रात अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में आतंकी और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई।  

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शुक्रवार देर रात अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी था और दोनों के बीच जबरदस्त गोलीबारी भी जारी थी।  

आतंकियों और सुरक्षाबलों के इस मुठभेड़ के बाद इलाके के लोग तनाव में है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।  

बता दें बडगाम में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जो आतंकवादी मार गिराए हैं उनका संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी राइफल एम-4 बरामद हुआ था। इस राइफल्स का इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।

इस एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना के 5 जवान घायल हुए थे। पुलवामा में हुए हमले के बाद भारतीय जवानों के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है और अब तक एक दर्जन से ज्यादा आतंकियों का इस मिशन के तहत सफाया किया जा चुका है। ज्यादातर आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे