जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जंग जारी, सेना ने मार गिराए दो आतंकी

By Team MyNationFirst Published Mar 30, 2019, 11:15 AM IST
Highlights

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार देर रात अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में आतंकी और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई।
 

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शुक्रवार देर रात अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी था और दोनों के बीच जबरदस्त गोलीबारी भी जारी थी।  

आतंकियों और सुरक्षाबलों के इस मुठभेड़ के बाद इलाके के लोग तनाव में है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।  

बता दें बडगाम में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जो आतंकवादी मार गिराए हैं उनका संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी राइफल एम-4 बरामद हुआ था। इस राइफल्स का इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।

इस एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना के 5 जवान घायल हुए थे। पुलवामा में हुए हमले के बाद भारतीय जवानों के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है और अब तक एक दर्जन से ज्यादा आतंकियों का इस मिशन के तहत सफाया किया जा चुका है। ज्यादातर आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है।

click me!