जम्मू में संदिग्ध 'कार' दिखने के बाद हाई अलर्ट

By Gursimran Singh  |  First Published Nov 11, 2018, 1:01 PM IST

शनिवार शाम 9.10 बजे को पुलिस को एक सूचना मिली कि चार संदिग्ध व्यक्ति जम्मू के बीसी रोड क्षेत्र में सफेद रंग मारुति इको कार में घूम रहे थे। उनमें से दो सेना की वर्दी पहने हुए थे। 

जम्मू में एक संदिग्ध कार में चार लोगों को देखे जाने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। शनिवार शाम को इस कार को देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ने अलर्ट जारी कर दिया है।

एक 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'माय नेशन' से कहा कि शनिवार शाम 9.10 बजे को पुलिस को एक सूचना मिली कि चार संदिग्ध व्यक्ति जम्मू के बीसी रोड क्षेत्र में सफेद रंग मारुति इको कार में घूम रहे थे। 4 में से दो सेना की वर्दी पहने हुए थे और हथियारों से लैस थे। जबकि कार सवार दो लोगों में से एक मदद मांग रहा था। 

पुलिस को आशंका है कि मदद मांग रहे शख्स का तीन अन्य कार सवार संदिग्धों द्वारा अपहरण किया गया हो सकता है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, एक नागरिक हमारे पास आया और पूरी घटना बताई। हमारे पास कोई लिखित शिकायत या कोई खुफिया जानकारी नहीं है लेकिन हम किसी भी सूचना को हल्के में नहीं ले सकते इसलिए एक चेतावनी जारी कर दी गई है। सभी नाकों और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। 

यह भी देखें - छह महीने बाद जम्मू में खुला सिविल सचिवालय

सूत्रों ने 'माय नेशन' से कहा कि तावी फ्लाईओवर पर गाड़ी को देखा गया था जिसके बाद वह मांडा चिड़ियाघर की तरफ निकल गया। सांबा, कठुआ और ऊधमपुर जिलों में भी चेतावनी जारी की गई है।

जिस स्थान पर संदिग्ध वाहन देखा गया था यह वही इलाका है जहां अज्ञात आतंकवादियों ने इस साल मई में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमले किए थे। उस हमले में क्षेत्र के एसएचओ समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इससे पहले, फरवरी में सुंजवां सैन्य स्टेशन पर एक घातक आतंकवादी हमले में छह सैनिक और एक नागरिक की मौत हो गई थी। 

click me!