झारखंड में एक गजब घटना हुई है। यहां के एक थाने के मालखाने में रखा 10 किग्रा. भांग और 9 किग्रा. गांजा चूहे पी गए। यह चौंकाने वाला मामला कोर्ट में पहुंचा है। जिसमें पुलिस ने अपनी रिपोर्ट लगाई है कि चूहों ने सारा जब्त माल नष्ट कर दिया है।
धनबाद। झारखंड में एक गजब घटना हुई है। यहां के एक थाने के मालखाने में रखा 10 किग्रा. भांग और 9 किग्रा. गांजा चूहे पी गए। यह चौंकाने वाला मामला कोर्ट में पहुंचा है। जिसमें पुलिस ने अपनी रिपोर्ट लगाई है कि चूहों ने सारा जब्त माल नष्ट कर दिया है। पुलिस की रिपोर्ट देख खुद जज साहब भी चौंक गए। इस मामले से जुड़े अधिवक्ता ने रविवार को इस रोचक घटना की विस्तार से जानकारी दी।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में थाना प्रभारी ने पेश की रिपोर्ट
धनबाद डिस्ट्रिक कोर्ट ने करीब 6 साल पहले जब्त किए गए गांजा-भांग को कोर्ट के सामने पेश करने को कहा था। जिसमें राजगंज थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष की ओर से शनिवार को प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश की। जिसमें पुलिस ने बताया है कि थाने के मालखाने में रखे भांग और गांजे को चूंहो ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। जिससे प्रस्तुत करना संभव नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में थाने के रोजानामचा में शिकायत दर्ज की गई है।
2018 में पुलिस ने 10 किग्रा. भांग-9 किग्रा. गांजा के साथ पिता-पुत्र को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि राजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को 9 किग्रा. गांजा और 10 किग्रा. भांग बरामद किया था। जिसमें पिता शंभू प्रसाद अग्रवाल और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया था। करीब 6 साल बाद इस मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में शुरू हुई। मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विवेचक जय प्रकाश प्रसाद जब्त किए गए माल (गांजा-भांग) को 6 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने को कहा था। शनिवार को जब कोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई हुई तो जब्त किए गए माल की जगह पुलिस की तस्करा रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें बताया गया कि चूहों ने सारा माल नष्ट कर दिया है।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कहा पुलिस की रिपोर्ट से आ रही झूठे केस की गंध
बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय भट्ट ने बताया कि शनिवार को पुलिस को बरामद माल पेश करना था। माल तो पेश नहीं किया गया। राजगंज थानाध्यक्ष की रिपोर्ट जरूर कोर्ट में पेश की गई। जिसमें लिखा गया था कि मालखाने में बरामद माल (गांजा और भांग) रखा गया था। जिसे चूहों ने नष्ट कर दिया है। अधिवक्ता ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट से ऐसा लग रहा है कि एक साजिश के तहत झूठे केस में उनके क्लाइंट को फंसाया गया था क्योकि पुलिस जिस गांजा और भांग की बरामदगी गिरफ्तारी के वक्त दिखाई थी, उसको कोर्ट में पेश नहीं कर पा रही है।
ये भी पढ़ें...
UP News: देवर पर तेजाब डालकर हत्या के मामले भाभी को आजीवन कारावास की सजा, ये था मामला