mynation_hindi

बदल रही है कांग्रेस में फिजा, श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले कमलनाथ बने भगवाधारी

Published : Aug 04, 2020, 12:50 PM IST
बदल रही है कांग्रेस में फिजा, श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले कमलनाथ बने भगवाधारी

सार

फिलहाल पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपने प्रोफाइल फोटो में बदलाव किया है और इसमें नहीं फोटो लगाई है। जिसमें वह भगवा रंग के वस्त्र पहने नजर आ रहे हैं। वहीं आज कमलनाथ अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और इसकी घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं।

भोपाल। अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर है और मेहमानों अयोध्या का आना शुरू हो गया है। इसके लिए कुछ विशेष अतिथियों को ही आमंत्रित किया गया है। लेकिन कभी राम मंदिर और रामसेतु के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी में नेता अब भगवामय होने लगे हैं। बुधवार को श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भगवाधारी हो गए हैं और उन्होंने इसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल नई तस्वीर लगाई है और इसमें वह भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं। वहीं कमलनाथ आज हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। 

फिलहाल पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपने प्रोफाइल फोटो में बदलाव किया है और इसमें नहीं फोटो लगाई है। जिसमें वह भगवा रंग के वस्त्र पहने नजर आ रहे हैं। वहीं आज कमलनाथ अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और इसकी घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि "श्रीराम के हनुमान करो कल्याण"। जानकारी के मुताबिक आज कमलनाथ राज्य की समृद्धि और कल्याण के लिए आज हनुमान चालीसा पाढ़ कर रहे हैं। सोमवार को कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि 'प्रिय प्रदेश वासियों, मैं आप सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे "हनुमान चालीसा" का पाठ करूंगा।

आप भी अपने अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान जी की पूजा करें और मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करें.. "राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की'। असल में 31 जुलाई को कमलनाथ ने एक वीडियो के जरिए संदेश दिया था और कहा था कि वह अयोध्या में राम दिर निर्माण का स्वागत करते हैं। हालांकि मुस्लिमों द्वारा कमलनाथ की आलोचना की गई थी। वहीं कमलनाथ ने लिखा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हर देशवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे