दिल्ली के मोती नगर में कावड़ियों के उत्पात पर पुलिस की जांच में नया खुलासा

By ankur sharma  |  First Published Aug 10, 2018, 9:21 AM IST

दिल्ली के मोती नगर में कावड़ियों के उत्पात पर पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है। जांच अधिकारियों के मुताबिक ये घटना अफवाह के कारण हुई। कार सवार द्वारा साथी को मार दिए जाने की खबर से कांवड़िये उग्र हुए।
 

दिल्ली पुलिस ने मामले में 26 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। इसपर कार तोड़ने की घटना में शामिल होने का आरोप है, इसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि “दो से तीन की संख्या में आए कांवड़ियों ने जत्थे में चल रहे तमाम कांवड़ियों से कहा कि कार से किसी ने एक कावड़िये को टक्कर मारी है और उसको पीटने के बाद भाग गया है। इसके बाद जब तमाम कांवड़ये वहां पहुंचे तो देखा कि एक कांवड़ये के चोटिल होने से उसके शरीर से खून निकल रहा है”। गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी चोरी का मामला दर्ज है।


कांवड़ियों ने एक साथी को जब इस हालत में देखा तो वो उग्र हो गए लेकिन उसके चोटिल होने और खून बहने का कारण कुछ और था। जांच में लगी पुलिस के एक अधिकारी ने माय नेशन को बताया कि “उसके हाथ से खून किसी के पीटने से नहीं बल्कि उसके द्वारा कार के शीशे पर हमला करने से निकल रहा था। शीशे पर मारने के दौरान वो खुद जख्मी हो गया”।


वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि घटना अफवाह फैलने के कारण हुई। पकड़े गए आरोप विजय कुमार ने पूछताछ में ये बताया कि कार ड्राइवर द्वारा एक कावड़ियां साथ को जख्मी करने की खबर के बाद ही बवाल हुआ। 


पुलिस सूत्रों ने तो इस बात की भी तस्दीक की है कि कांवड़ियों ने अपने एक साथी की हत्या की खबर फैला दी थी। दरअसल कावड़ियों का एक जत्था मोतीनगर की तरफ आ रहा था तभी कुछ लोगों ने आकर उन्हें ये कह दिया कि कहासुनी के बाद कार ड्राइवर ने एक कांवड़िये को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। 


साथी की मौत की खबर से उग्र हुए कावड़ियों ने भयंकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वो भारी संख्या मे घटना स्थल पर पहुंच चुके थे। पुलिस ने इसकी भी पुष्टि की है।
पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तारी किया है, उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। उसपर चोरी का आरोप है। ये उसकी 9वीं कांवड़ यात्रा थी। वो पश्चिमी दिल्ली के उत्तमनगर का रहने वाला मजदूर है।

click me!