अब तक आपने विकास कार्यों का प्रचार टीवी, अखबार, मैगजीन, पंपलेट या होर्डिंग के जरिए ही देखा होगा। लेकिन अब विकास कार्यों का प्रचार प्रसार ताश की गड्डी से भी होगा।
हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सरकार के द्वारा अपने हल्के बादली में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए ताश की गड्डी बांटने का फैसला किया है।
हर पत्ते पर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं और विकास कार्यों की एक झलक दिखाई देगी। शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के बादली हलके में हर घर संजीवनी अभियान के तहत हर घर में एक नींबू का पौधा दिया जाएगा। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ इन्हीं नींबू के पौधों के साथ लोगों तक सरकार द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए एक ताश की गड्डी भी लोगों को देंगे।
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जब वह हल्के में घूमते हैं तो उन्हें लोग सबसे ज्यादा ताश खेलते हुए दिखाई देते हैं। इसीलिए उन्होंने सरकार के प्रचार प्रसार के लिए ताश की गड्डी छपवाने का फैसला लिया है। इस ताश की गड्डी पर 4 साल की सरकार की विकास योजनाओं का बखान किया जाएगा। अजीब दलील तो ये है कि अब हर गांव की चौपाल में बुजुर्ग ताश खेलते हुए सरकार के विकास कार्यों को देख सकेंगे। धनखड़ का कहना है कि वह पहले तो एक किताब छपवाना चाहते थे। लेकिन किताब को लोग रखकर भूल जाते हैं। इसलिए उन्होंने ताश की ऐसी गड्डी छपवाने का फैसला लिया है। जिस पर सरकार के 4 साल के विकास कार्यों का लेखा जोखा दिखाई देगा।
हरियाणा के गांवों की चौपालों में भले ही लोग समय बिताने के लिए ताश खेलते हैं लेकिन समाज में ताश खेलना एक बुराई माना जाता है। ऐसे में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ताश की गड्डी बादली हलके के हर घर तक पहुंचने जा रहे है। अब इसे सरकार के प्रचार प्रसार की एक अनूठी पहल कहा जाए या फिर कुछ और। इसका फैसला तो खुद आपको ही करना होगा।