Karnataka News:"शनिवार दोपहर 2.48 बजे दहल जाएगा पूरा शहर", सीएम और डिप्टी सीएम को आखिर किसने दी धमकी

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 5, 2024, 3:27 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री  डीके शिवकुमार समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों को धमकी भरा ईमेल आया हैं। जिसकी जांच साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपा गई है। 

बंगलूरू। कर्नाटक के बंगलूरू शहर के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी को पुलिस 4 दिन बाद भी नहीं पकड़ पाई है। कर्नाटक पुलिस के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए इस प्रकरण की जांच कर रही है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री  डीके शिवकुमार समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों को धमकी भरा ईमेल आया हैं। जिसकी जांच साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपा गई है। 

शनिवार को पूरे प्रदेश को दहलाने की मिली धमकी
जानकारी के अुनसार कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्रियों को सोमवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला। जिसे भेजने वाले ने शनिवार को बेंगलुरु में विस्फोट की चेतावनी दी है। ईमेल में कहा गया है कि शनिवार को दोपरह में 2 बजकर 48 मिनट पर पूरा शहर दहल जाएगा। इस ईमेल के जरिए कहा गया है कि इस विस्फोट के जरिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को निशाना बनाया जाएगा। 

शाहिद खान नाम की यूजर आईडी से आए मेल में बम प्लांट करने की दी गई धमकी
यह धमकी भरा ईमेल शाहिद खान नाम की यूजर आईडी से भेजा गया है। इसमें लिखा गया है कि बसों, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और यहां तक कि अम्बारी उत्सव में भी बम प्लांट कर दिए गए हैं। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन एवं खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। क्राइम ब्रांच से लेकर तमाम एजेंसिया सक्रिय कर दी गई हैं। साइबर क्राइम स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यही नहीं बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को एक अलग से भी धमकी मिली है। स्थिति की नजाकत को देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा हाई एलर्ट मोड पर कर दी गई है। बैंगलोर साइबर क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है। जांच एजेंसियां रामेश्वरम कैफे के आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास भी तेज कर दिया है।

ये भी पढ़ें....

Rajasthan News: बेड पर तीन बच्चों संग मृत मिली नर्सिंग कर्मी की पत्नी, पिता ने बताई ये वजह

click me!