Rajasthan News: बेड पर तीन बच्चों संग मृत मिली नर्सिंग कर्मी की पत्नी, पिता ने बताई ये वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 05, 2024, 02:44 PM ISTUpdated : Mar 05, 2024, 02:46 PM IST
Rajasthan News: बेड पर तीन बच्चों संग मृत मिली नर्सिंग कर्मी की पत्नी, पिता ने बताई ये वजह

सार

अलवर जिला अंतर्गत थानागाजी इलाके में एक नर्सिंग कर्मी की पत्नी और तीन बच्चों का शव मंगलवार को कमरे में बेड पर पड़ा मिला। चारों के शव नीले पड़े थे। पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।

अलवर। राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत थानागाजी इलाके में एक नर्सिंग कर्मी की पत्नी और तीन बच्चों का शव मंगलवार को कमरे में बेड पर पड़ा मिला। चारों के शव नीले पड़े थे। पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। मृतका के पिता ने अपने दामाद पर चारों की हत्या के लिए जहर खिलाने का आरोप लगाया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

छोटी बहन ने मायके में फोन करके दी सूचना 
अलवर जिले के नारायणपुर स्थित महता की ढाणी निवासी रमेश कुमार शर्मा खेती किसानी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 35 वर्षीया बेटी मंजू की शादी थानागाजी के दोंदा की ढाणी निवासी तेजपाल शर्मा के साथ हुई थी। मंजू के दो बेटियां शिवानी (11), दिव्यांशी  (07) और एक बेटा प्रियांशु  (05) है। रमेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह सूचना मिली की बेटी और उसके तीनों बेटों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मेरी छोटी बेटी की शादी तेजपाल के छोटे भाई से हुई है। छोटी बेटी ने ही फोन करके घटना की सूचना दी है। 

पिता ने कहा रात में पति ने जहर देकर चारों को मार डाला
तेजपाल शर्मा नर्सिंग होम में काम करता है। मंजू के पिता ने बताया कि तेजपाल बाहर रहता है। सोमवार रात में नौ बजे वह घर आया था। उसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आरोप लगाया कि तेजपाल ने ही उसकी बेटी और बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। सुबह जब काफी देर तक मंजू और उसके बच्चे कमरे से बाहर नहीं निकले तो उसकी छोटी बहन जो कि अब उसकी देवरानी भी है, कमरे में गई तो चारों की लाश बेड पर पड़ी देखी। सभी को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने कहा जांच के बाद ही पता चलेगा मौत का कारण
पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। यह सामूहिक आत्महत्या है या फिर हत्या, इसकी जांच की जा रही है। सीओ राजेश मीणा ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। जहर से मौत की बात सामने आई है। जहर खाया गया या खिलाया गया, ये जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के लिए चारों लाशों को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें....

Good News: योगी सरकार 1.50 करोड़ किसानों को फ्री में देगी बिजली, देखिए और क्या-क्या मिलेगा

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली