अर्धनग्न अवस्था में BJP के पूर्व पार्षद का प्रदर्शन, शिवसेना विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 05, 2024, 02:41 PM ISTUpdated : Mar 05, 2024, 02:45 PM IST
अर्धनग्न अवस्था में BJP के पूर्व पार्षद का प्रदर्शन, शिवसेना विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

सार

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर बीजेपी के पूर्व पार्षद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वह शिवसेना विधायक पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। पूर्व पार्षद का आरोप है विधायक के लिए काम ना करने पर उनकी होटल चेन को निशाना बनाकर तुड़वाया जा रहा है। 

नेशनल डेस्क।  सोशल मीडिया पर बीजेपी के पूर्व पार्षद अरविंद शेट्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां ठाणे-घोड़बंदर  रोड पर उनके होटल के सामने किए जा रहे निर्माण का वह अर्धनग्न होकर विरोध कर रहे हैं। पूर्व पार्षद ने स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व पार्षद का कहना है,2018 में पार्षद बनने के बाद से विधायक परेशान कर रहे हैं और उनके होटलों को निशाना बना रहे हैं।

 

 

आखिर क्या है पूरा मामला ?

मामला महाराष्ट्र के मीरा भायंदर का है। जहां बीजेपी के पूर्व पार्षद का आरोप है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक उन्हें बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही परेशान कर रहे हैं। वह चाहते थे कि मैं उनके लिए काम करूं जब मैंने ऐसा नहीं किया तो उन्होंने अवैध बताकर मेरा 20 साल एक पुराना होटल तोड़ दिया। इसकी शिकायत मैंने चौहान सिंह से की उन्होंने शिंदे साहब को फोन लगाया। इससे पहले  मेरा 40 साल पुराना होटल तोड़ दिया गया था। मेरी गलती क्या है,रोड बाइंड के चक्कर में मेरे होटल तोड़ दिया है। बगल में स्थित किसी  भी होटल पर कार्रवाई नहीं हुई मेरी ही होटल पर कार्रवाई की गई। मैं पीएम मोदी और बीजेपी के लिए काम करता हूं इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है। आगे क्या कुछ कहा आप भी सुनिए-

 

 

शिवसेना विधायक पर लगाए गंभीर आरोप 

पूर्व बीजेपी पार्षद अरविंद शेट्टी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर आरोप लगाया कि इससे पहले भी वह नगर निगम पर दबाव बनाकर मेरा 20 साल पुराना होटल तुड़वा चुके हैं। नगर पालिका घोड़बंदर मार्ग पर होटल के प्रवेश द्वार पर दीवार खड़ी कर रही है। अरविंद ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद मदद की थी लेकिन फिर भी शिवसेना विधायक परेशान कर रहे है। अब अरविंद शेट्टी ने फेसबुक लाइव आकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मदद की गुहार लगाई है। वहीं अरविंद शेट्टी सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं उनका कहना है जब तब उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh News: 1.50 करोड़ किसानों को फ्री में मिलेगी बिजली, देखिए और क्या क्या मिलेगा

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में विपक्ष पर फिर गरजे पीएम मोदी,कहा "मैं उनके घोटाले की पोल खोल रहा, इसलिए उनकी आंखों में चुभता हूं"

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली