कश्मीर में एलओसी पर पाक रेंजर्स के स्नाइपर हमले में जवान घायल

By Gursimran SinghFirst Published Aug 21, 2018, 1:17 PM IST
Highlights

मंगलवार सुबह पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया और तंगधार में एलओसी पर सेना की तिकरी पोस्ट को निशाना बनाया। 

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना के स्नाइपर हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया। 

मंगलवार सुबह पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया और तंगधार में एलओसी पर सेना की तिकरी पोस्ट को निशाना बनाया। 

सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय चौकियों पर हमला किया। भारतीय जवानों को निशाना बनाते हुए स्नाइपर शॉट्स फायर किए गए। एलओसी पर हुए सीजफायर के इस उल्लंघन में सेना का जवान कुशल पाल सिंह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सेना के दुर्गमुल्ला अस्पताल ले जाया गया है। 

एक सप्ताह पहले तंगधार में ही पाकिस्तान रेंजर्स के स्नाइपर हमले में एक सैनिक शहीद हो गया था। यह हमला बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच कमांड स्तर की वार्ता के बाद हुआ है।

click me!