mynation_hindi

अटलजी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित, अमित शाह, राजनाथ सिंह रहे मौजूद

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:07 AM IST
अटलजी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित, अमित शाह, राजनाथ सिंह रहे मौजूद

सार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हर की पौड़ी घाट पर गंगा में हुआ अस्थि विसर्जन, इस दौरान हरिद्वार अटलजी के परिवार के साथ-साथ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्‍यनाथ समेंत कई बड़े नेता मौजूद हैं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी गईं हैं।  हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में उनकी दत्‍तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य नेअस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान हरिद्वार अटलजी के परिवार के साथ-साथ बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्‍यनाथ समेंत कई बड़े नेता मौजूद हैं। अस्थियों को बहाने से पहले हरिद्वार में कलश यात्रा निकाली गयी थी। साथ ही 'अटल जी अमर' रहें जैसे नारे लगाए गए। 

अटल जी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत हजारों लोग मौजूद रहे। 

कलश यात्रा शुरु करने से पहले अटलजी की अस्थियों को पहले हरिद्वार के पन्‍ना लाल भल्‍ला म्‍यूनिसिपल इंटर कॉलेज में रखा गया था जिसके बाद यात्रा निकालकर अस्थि कलश को प्रेम आश्रम ले जाया गया। वहां से उसे हर की पौड़ी पर ले जाकर गंगा में विसर्जित किया गया।

बता दें अटलजी की अस्थियों को केवल एक नदीं में नहीं बल्की कई नदियों में विसर्जित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा नदीं में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ हो गई है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण