केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू सहायकों, ऑटो चालकों, दिहाड़ी मजदूरों की होगी कोरोना जांच

By Team MyNation  |  First Published Jul 9, 2020, 9:32 AM IST


 फिलहाल दिल्ली के लिए राहत की खबर आई है और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 2033 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 3982 है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा अब राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि 'कोविड प्रतिक्रिया योजना' के तहत दिहाड़ी मजदूरों, घरेलू सहायकों, ऑटो चालकों और सब्जी विक्रेताओं का जल्द ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा। वहीं बफर जोन और अन्य इलाकों में घर-घर सर्वे में साठ साल से अधिक और बीमारियों से ग्रसित लोगों की सूची बनाकर स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।


दिल्ली सरकार के नए आदेश के तहत नगर निगम, आरडब्ल्यूए, पुलिस एवं अन्य विभागों की सहायता से विशेष निगरानी समूह को लेकर सूची तैयार किए जाने की योजना है और इसके तहत रिक्शा चालक, प्लम्बर,बिजली का काम करने वाले, बढ़ई, ऑटो-टैक्सी चालक, पार्सल बांटने वाले, घरेलू सहायक समेत मजदूरों का भी टेस्ट किया जाएगा। वहीं दिल्ली के सभी जिलों को 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की सूची तैयारी की जाएगा जो पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं।

दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर

 फिलहाल दिल्ली के लिए राहत की खबर आई है और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 2033 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 3982 है। राज्य में कोरोना संक्रमण के 2033 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,40864 तक पहुंच गई है जबकि 78 हजार 199 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के 23,452 सक्रिय मामले हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3213 हो गई है।

click me!