केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एम आई शनवास का निधन

Published : Nov 21, 2018, 04:50 PM IST
केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एम आई शनवास का निधन

सार

एम आई शनवास ने मंगलवार देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। शनवास काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 

तिरुवनंतपुरम-- कांग्रेस की केरल इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष और वयनाड से लोकसभा सांसद एम आई शनवास का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। एम आई शनवास ने मंगलवार देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। शनवास काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 

उन्होंने लोकसभा में दो बार केरल के वयनाड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने देर रात एक बजे अंतिम सांस ली। दो नवंबर को उनका यकृत (लिवर) का प्रतिरोपण हुआ था। उनका पार्थिव शरीर दोपहर में कोच्चि लाए जाने की उम्मीद है।

एमआई शनवास का जन्‍म 1952 में कोट्टयम में हुआ था। वह 1993 में केरल कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य बने। साल 2009 में भी वह कांग्रेस की ओर से वयानंद सीट से लोकसभा चुनाव जीते।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने शनवास के निधन पर शोक प्रकट किया है। 

शनवास के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली