कोरोना के कहर के बीच केरल सरकार करेगी शराब की ऑनलाइन बिक्री

By Team MyNation  |  First Published Mar 30, 2020, 1:06 PM IST

केरल सरकार ने भी आबकारी विभाग के अफसरों को आदेश दिया है कि वह शराबियों का मुफ्त इलाज करें और लोगों को नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती कराएं। राज्य में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। त्रिशूर जिले के कोडंगलूर में शनिवार को एक युवक ने शराब ने मिलने के कारण नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।

नई दिल्ली। देश  के दक्षिणी राज्यों में कोरोना के कहर के बीच शराबियों के आत्महत्याओं की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। लिहाजा शराबियों के लिए केन्द्र सरकार राज्य में ऑनलाइन शराब की बिक्री की  योजना बना रही है।  हालांकि केरल में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। वहीं राज्य सरकार ने आबकारी विभाग को डाक्टर के पर्चे पर शराब उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

रविवार को कर्नाटक में दो शराबियों के आत्महत्या का मामला सामने आया है  वहीं केरल में भी आत्महत्याएं की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लिहाजा केरल सरकार राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री के विकल्प पर विचार कर रही है। राज्य सरकार का कहना है कि शराब की कमी के कारण आत्महत्याएं के मामले बढ़ रहे हैं और इसके कारण सामाजिक समस्याए बढ़ रही हैं। राज्य के मुख्यमंत्री विजयन ने राज्य के आबकारी विभाग को डॉक्टरों के पर्चे पर शराब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

केरल सरकार ने भी आबकारी विभाग के अफसरों को आदेश दिया है कि वह शराबियों का मुफ्त इलाज करें और लोगों को नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती कराएं। राज्य में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। त्रिशूर जिले के कोडंगलूर में शनिवार को एक युवक ने शराब ने मिलने के कारण नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं कयाकमुल में नाई की दुकान में काम करने वाले एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने शराब नहीं मिलने से शेविंग लोशन का सेवन कर लिया था। इसके साथ ही राज्य में अभी तक 200 से अधिक कोरोनोवायरस के मामले दर्ज किए हैं।

गौरतलब है कि राज्य में पहले शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं था, लेकिन चारों ओर आलोचना  के बाद राज्य सरकार ने शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। कल ही कर्नाटक में शराब न मिलने के कारण दो लोगों आत्महत्या कर ली थी। वहीं हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है जहां पर लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खुली हुई थी।

click me!