mynation_hindi

Kerala News: काॅलेज हॉस्टल में रैंगिग के नाम पर 29 घंटे तक प्रताड़ना-CBI करेगी छात्र Suicide केस की जांच

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 07, 2024, 01:37 PM IST
Kerala News: काॅलेज हॉस्टल में रैंगिग के नाम पर  29 घंटे तक प्रताड़ना-CBI करेगी छात्र Suicide केस की जांच

सार

केरल के वायनाड जिले में कॉलेज हॉस्टल में मृत मिले 20 वर्षीय पशु चिकित्सा छात्र की मौत के प्रकरण की जांच अब CBI करेगी। करीब 49 दिन बाद CBI ने ये केस अपने हाथ में लिया है। छात्र सिद्धार्थन जेएस की लाश 18 फरवरी को हॉस्टल के बाथरूम के अंदर पाया गया था।

नई दिल्ली। केरल के वायनाड जिले में कॉलेज हॉस्टल में मृत मिले 20 वर्षीय पशु चिकित्सा छात्र की मौत के प्रकरण की जांच अब CBI करेगी। करीब 49 दिन बाद CBI ने ये केस अपने हाथ में लिया है। छात्र सिद्धार्थन जेएस की लाश 18 फरवरी को हॉस्टल के बाथरूम के अंदर पाया गया था। उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की छात्र शाखा के कार्यकर्ताओं सहित अन्य छात्रों ने उसके साथ रैगिंग की थी। 

 

हॉस्टल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला था छात्र
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केरल पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जो फाइल CBI को दी  है, उसमें कहा कि सिद्धार्थन पर सीनियर्स और सहपाठियों ने मिलकर 29 घंटे तक लगातार प्रताड़ित किया था। सीनियरों ने सिद्धार्थन पर 16 फरवरी सुबह 9 बजे से 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक लगातार हाथ और बेल्ट से पीटा। उसकी क्रूर रैगिंग की गई। जिससे वह डिप्रेशन में आ गया। उसने 18 फरवरी की  रात 12.30 बजे के बीच पुरुष छात्रावास के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  वाइथिरी पुलिस स्टेशन के SI प्रशोभ पीवी के अनुसार सीनियर्स ने सिद्धार्थन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था।

 

CBI ने 20 लोगों के खिलाफ दर्ज की दोबारा FIR
केंद्र से अधिसूचना मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर CBI ने 5 अप्रैल की रात 20 लोगों के खिलाफ वायनाड के विथिरी पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR को फिर से दर्ज किया। बता दें राज्य से संदर्भित मामलों में CBI दोबारा  FIR दर्ज करके जांच शुरू करती है। राजनीतिक हंगामे के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 9 मार्च को CBI जांच का आश्वासन दिया था। परिवार ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जान बूझकर फाइलें सौंपने में देरी की, ताकि सबूत नष्ट किया जा सके। 

NDA कैंडीडेट ने CBI जांच तेजी से करने काे कहा 
केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने छात्र के परिवार को CBI जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया है। छात्र के पिता जय प्रकाश ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को 8 महीने तक परेशान किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि SFI नेता कई महीनों से कॉलेज में डेरा डाले थे और उनके बेटे को कपड़े उतारकर घुटनों के बल बैठाया जाता था। सबके सब कुछ मालूम था। 

ये भी पढ़ें...
Mumbai News: ऑनलाइन गेम के चक्कर में पापा के खाते से डेबिट हो गए 2 लाख रुपए-बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

PREV