Mumbai News: ऑनलाइन गेम के चक्कर में पापा के खाते से डेबिट हो गए 2 लाख रुपए-बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

By Surya Prakash TripathiFirst Published Apr 7, 2024, 10:58 AM IST
Highlights

मुंबई के नाला सोपारा में 18 साल के एक छात्र मां के मोबाइल पर गेम खेल रहा था। उसी समय एक अनजाने लिंक पर क्लिक कर दिया। जिसकी वजह से उसके पिता के बैंक एकाउंट से 2 लाख रुपए डेबिट हो गए। यह देख किशोर इतना घबरा गया कि उसने कीटनाशक दवा पी ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

मुंबई। माया नगरी मुंबई के नाला सोपारा में 18 साल के एक छात्र मां के मोबाइल पर गेम खेल रहा था। उसी समय एक अनजाने लिंक पर क्लिक कर दिया। जिसकी वजह से उसके पिता के बैंक एकाउंट से 2 लाख रुपए डेबिट हो गए। यह देख किशोर इतना घबरा गया कि उसने कीटनाशक दवा पी ली। जिससे उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने अपने माता-पिता से खुदकुशी की वजह बताई तो दोनों शॉक्ड रह गए। 

11वीं के छात्र ने एक अनजान मैसेज पर किया था क्लिक
नाला सोपारा निवासी 18 साल का एक लड़का 11वीं कक्षा का छात्र था। वह बुधवार को अपनी मां का मोबाइल लेकर उसमें ऑनलाइन गेम खेल रहा था। उसी समय एक फेंक मैसेज आया। जिस पर उसने क्लिक कर दिया। मैसेज के क्लिक करने के कुछ देर बाद एक दूसरा मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि उसके पिता के बैंक एकाउंट से 2 लाख रुपए डेबिट हो गए हैं। यह देख वह घबरा गया। घबराहट में उसने कीटनाशक पी लिया। उसके मुंह से झाग निकलने लगी। उसकी हालत बिगड़ती देख मां-बाप उसे अस्पताल ले गए। जहां उसने मां-बाप को सच्चाई बताई।  

पुलिस ने कहा कि 24 घंटे के अंदर की घटना में रिकवर हो सकती है रकम
इस संबंध में पहले अचोले पुलिस स्टेशन में खबर दी गई थी लेकिन मामला पेल्हार पुलिस स्टेशन का था, इसलिए उसे वहीं स्थानांतिरत कर दिया गया। पुलिस के अनुसार लड़का अपने माता-पता और छोटे भाई के साथ रहता था। पुलिस का कहना था कि युवक शायद इस बात से अनजान था कि अगर अपराध की सूचना 24 घंटे के भीतर साइबर क्राइम सेल को दी गई, तो खोई हुई राशि वापस मिलने की संभावना अधिक थी।

साइबर क्राइम सेल लगातर साइबर क्रिमिनलों पर रख रहा है नजर
ऐसे मामलों में साइबर क्राइम अफसर उस बैंक से संपर्क करते हैं, जहां पैसा ट्रांसफर किया गया है और वे आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज करा देते हैं। पिछले कुछ महीनों में मीरा भयंदर वसई विरार कमिश्नरेट की साइबर अपराध पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में खोई गई पूरी रकम बरामद कराई है। हाल ही में भयंदर निवासी को घर से काम करने की धोखाधड़ी के कारण 3.84 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। उसने उटान पुलिस से संपर्क किया। उसकी पूरी रकम वापस मिल गई।

साइबर क्राइम के मामलो की यहां करें  शिकायत
सरकार ने जनता के लिए साइबर अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) लॉन्च किया है। ऑनलाइन साइबर शिकायतें दर्ज करने में मदद के लिए सेल के पास एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (1930) है। 

ये भी पढ़ें...
UP News: 13 साल की निकिता की प्रतिभा के कायल हुए आनंद महिंद्रा ने X पर ही दिया शानदार ऑफर

 

click me!