Farmer Protest: 'किसान आंदोलन को मिल रही फंडिंग', प्रदर्शन पर भड़का 'असली किसान'

By Anshika Tiwari  |  First Published Feb 20, 2024, 12:53 PM IST

farmers protest india latest news today: मांगों को लेकर एक बार फिर देश के अन्नदाता सड़कों पर हैं। किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई आज चौथे दौर की वार्ता भी फेल हो गई है किसानों ने सरकार के MSP पर दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने किसान आंदोलन को खालिस्तान समर्थित बताया है।
 

 Farmer Protest Updates:लोकसभा चुनाव से पहले देश के अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में लगातार किसान संगठन और सरकार के बीच वार्ताओं का दौर भी जारी है। (kisan andolan latest news in hindi) आज सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की वार्ता हुई हालांकि यह फेल हो गई। किसानों का कहना है तीन फसलों पर बात नहीं बनी कुल मिलाकर किसानों ने MSP पर सरकार के दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें  किसान आंदोलन का विरोध करता नजर आ रहा है।

 सोशल मीडिया पर किसान का वीडियो वायरल

दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे X पर @MeghUpdates द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में किसान आंदोलन के बारे में बातचीत करता हुआ दिख रहा है और कहता है जो किसान आंदोलन कर रहे हैं उन्हें खालिस्तान फंडिंग प्राप्त हो रही है यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को काम करने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि इससे उलट यह और ज्यादा बढ़ेगी। कहते हुए सुना जा सकता है कि इन आंदोलन से केवल किसानों की भावनाओं से छेड़छाड़ किया जा रहा है जो किसान खेतों में काम करते हैं वह कभी सरकार या देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र भाषा या धमकी का प्रयोग नहीं करेंगे। किसान आगे कहता है, प्रदर्शन में शामिल लोग महंगी कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं हर रात 4000 से ज्यादा की शराब पी रहे हैं लेकिन जो असली किसान है उनके पास ट्रैक्टरों में ईंधन भरवाने तक का पैसा नहीं है और क्या कुछ कहा वह आप भी सुनिए-
 

Listen to the Sardarji destroying the whole Khalistani propaganda behind the alleged - All is happening because of foreign funding. They plan to bring the graph of Modi down but instead it will go up. They are just playing with the emotions of farmers. pic.twitter.com/HEOnLzwT9u

— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates)

 

किसान संगठनों और सरकार के बीच फेल हुई चार दौर की वार्ता

बता दें किसान संगठन और सरकार के बीच लगातार गतिरोध बना हुआ है अभी तक चार दौर की वार्ताएं हो चुकी है। हालांकि कोई भी नतीजा नहीं निकला। पहली बैठक 8 फरवरी को दूसरी 12 फरवरी तीसरी 15 फरवरी और चौथी 18 फरवरी को चंडीगढ़ में हुई थी जिसमें ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मध्यस्थता भी की लेकिन किसी तरह की कोई बात नहीं बनी। किसानों का कहना है तीन फसलों पर एमएसपी देकर सरकार कानून बनाने से बच रही है। 21 फरवरी को किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।

ये भी पढ़ें- UP Police Bharti: कौन हैं धर्मेंद्र सिंह? कैसे छपी एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की फोटो? अब ये डिमांड

ये भी पढ़ें- पढ़ाई के बजाए ड्रग एडिक्शन- 2 सुसाइड अटेम्पट...अचानक ऐसे बदली उज्ज्वल की जिंदगी, अब चला रहे रिहैबिलिटेशन सेंटर

tags
click me!