UP Police Bharti: यूपी के महोबा जिले के कुलपहाड़ इलाके के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा नहीं दे सके, क्योंकि उनके एडमिट कार्ड पर  सनी लियोनी की तस्वीर छप गई थी। उनके पिता काली चरण खेती-किसानी कर परिवार चलाते हैं। धर्मेंद्र सिंह दो भाइयों में बड़े हैं। दो साल से एग्जाम की तैयारी कर रहे थे।  

दो साल से एग्जाम की कर रहे थे तैयारी

दरअसल, धर्मेंद्र ने बीए करने के बाद एग्जाम की प्रिपरेशन शुरु कर दी थी। प्रयागराज में भी तैयारी की। पुलिस भर्ती का फॉर्म निकला तो महोबा से फॉर्म भरा। वह कहते हैं कि फॉर्म भरने के बाद जब उसका प्रिंट दिया गया तो नाम और आधार कार्ड का नम्बर वगैरह सब सही था। पर एडमिट कार्ड आया तो उनकी तस्वीर बदल गई। उसकी जगह सनी लियोनी की फोटो आ गई थी। रजिस्ट्रेशन नम्बर वही है। पर पूरा एडमिट कार्ड बदल गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मार्कशीट का नम्बर और पिनकोड सही है। बाकि सब बदला था।

मामले ने देश भर में बटोरी सुर्खियां

अब जब सनी लियोनी की फोटो लगा एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले की जांच शुरु हो गई। प्रदेश भर में इस मामले को चटखारे लेकर सुना गया। इस अनोखे मामले ने देश भर में सुर्खियां बटोरी। हालांकि आवेदन करने वाले धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि उनके एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की फोटो कैसे आई। इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस भर्ती का पेपर कराने की मांग

धर्मेंद्र सिंह कहते हैं कि वह यूपी पुलिस में सेवा करना चाहते थे। हमारे एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो आ गई तो जानकारी की। बताया गया कि अब इसमें कुछ नहीं होगा। क्राइम ब्रांच के अधिकारी हमारे घर आए थे। उसके बाद चौकी के प्रभारी गए थे तो मैं चौकी पर आया। उनकी सीएम योगी से मांग है कि हमारा पेपर कराया जाए।

क्या है मामला?

दरअसल, पुलिस भर्ती में जिस परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर छपी थी। वह महोबा के रगौलिया बुजुर्ग गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार का था। पुलिस ने भी अभ्यर्थी के घर जाकर पूछताछ की। उसने बताया कि वह कन्नौज के परीक्षा केंद्र गया तो वहां उसने एडमिट कार्ड पर अपनी जगह सनी लियोनी की फोटो छपी देखी। इसकी वजह से वह परीक्षा नहीं दे सका। 

ये भी पढें-पढ़ाई के बजाए ड्रग एडिक्शन- 2 सुसाइड अटेम्पट...अचानक ऐसे बदली उज्ज्वल की जिंदगी, अब चला रहे रिहैबिलिटेशन सेंटर