जानें क्या है देश के टॉप फाइव राज्यों में कोरोना का हाल

By Team MyNationFirst Published May 27, 2020, 1:04 PM IST
Highlights

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6387 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  जबकि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 170 लोगों की मौते कोरोना से हुई है। देश में महाराष्ट्र अभी भी चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है। महाराष्ट्र में अकेले देश के 33 फीसदी से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली में स्थिति काफी खराब है और इन राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से पार हो गई है और जल्द ही 20 हजार के स्तर को छू सकती है।

नई दिल्ली।  देश में कोरोना का कहर जारी है।  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.5 लाख के स्तर से पार हो गई है वहीं देश में मरने वालों की संख्या 43 सौ के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं देश में पिछले छह दिनों से रोजाना छह हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6387 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  

जबकि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 170 लोगों की मौते कोरोना से हुई है। देश में महाराष्ट्र अभी भी चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है। महाराष्ट्र में अकेले देश के 33 फीसदी से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली में स्थिति काफी खराब है और इन राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से पार हो गई है और जल्द ही 20 हजार के स्तर को छू सकती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 151767 तक पहुंच गए हैं और वहीं अभी तक 4337 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रिय मामलों की संख्या 83004 है जबकि 64425 मरीजों को स्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। देश में अभी तक 4337 लोगों की मौत कोरोना से हुई है जबकि अकेले महाराष्ट्र में 1792 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 54758 तक पहुंच गई है। जबकि महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है जबकि मरने वालों की संख्या के मामले में गुजरात दूसरे स्थान पर है। जहां अहमदाबाद संक्रमितों की संख्या के मामले में सबसे आगे हैं। जाने देश के टॉप फाइव राज्यों का हाल।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में अभी तक देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना ने कहर बरपा रखा है और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल साबित हुई है। राज्य में कुल 54758 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जबकि 16954 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1792 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। 

तमिलनाडु। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है राज्य में मरीजों की संख्या 17728 तक पहुंच गई है जबकि 127 की मौत हो चुकी है और 9342  मरीज ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली।राजधानी दिल्ली का भी हाल बुरा है।  राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।  राज्य में अभी तक 14465 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 288 लोगों की मौत के साथ ही 7223 महीज ठीक हो चुके हैं। 

गुजरात। हालांकि राज्य में  संक्रमितों की संख्या तमिलनाडु की तुलना में कम है।  लेकिन राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या तमिलनाडु से ज्यादा है। राज्य में कोरोना के 14821 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 915 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 7139 लोग ठीक हो गए हैं।

मध्य प्रदेश। देश के सबसे ज्यादा संक्रमित पांच राज्यों में मध्य प्रदेश शामिल हो चुका है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 7024 के स्तर पर पहुंच गई है जबकि 305 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं 3689 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं।

click me!