जानें किसे दिवाली में मिलेगा सोने पर दोगुना फायदा! दिवाली में होगी बल्ले-बल्ले

By Team MyNation  |  First Published Oct 25, 2020, 7:20 PM IST

असल में उन निवेशकों को लाभ होने की उम्मीद है जिन्होंने पांच साल पहले निवेश किया था। क्योंकि अगले महीने उन लोगों के पास सोने से दोगुनी कमाई का मौका है। इन निवेशकों ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में सबसे पहले निवेश किया था। 

नई दिल्ली। दिवाली में सोने के निवेशकों की बल्ले बल्ले होने वाली है। क्योंकि दिवाली पर उन निवेशकों को दोगुना फायदा मिलने वाला है जिन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सबसे पहली बार निवेश का मौका मिला था। क्योंकि ये नवंबर 2015 में शुरू हुआ था और जिन लोगों ने गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया था अब वह प्रीमैच्योर ​रिडेम्प्शन  कर सकते हैं और वहीं पिछले पांच सालों में उन्हें करीब दोगुना लाभ मिलेगा।

असल में उन निवेशकों को लाभ होने की उम्मीद है जिन्होंने पांच साल पहले निवेश किया था। क्योंकि अगले महीने उन लोगों के पास सोने से दोगुनी कमाई का मौका है। इन निवेशकों ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में सबसे पहले निवेश किया था।  असल में केन्द्र सरकार ने  नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लॉच किया था और अब ये प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन होने वाले हैं क्योंकि इनका समय नवंबर 2020 में पूरा हो जाएगा। उस वक्त गोल्ड बॉन्ड का भाव 2,683 रुपये प्रति ग्राम था जो अब  5,135 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गया है।

पहले गोल्ड बॉन्ड के 5 साल पूरे होने  पर निवेशक इन्हें फिजिकल फॉर्म या ऑनलाइन रीडीम कर सकते हैं।  यानी इस साल दिवाली में निवेशकों दो गुने से ज्यादा का लाभ मिल सकता है। बाजार के जानकारों का कहना है कि जिन लोगों ने पहले निवेश किया था उन्हें अब करीब 90 फीसदी का फायदा मिलेगा. साथ ही, बीते 5 साल में उन्हें हर साल करीब 14 फीसदी का लाभ हुआ है।

इसके साथ ही निवेशकों सालाना 2.75 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलेगा और अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये सोने का निवेश किया गया है तो 2.75 फीसदी के हिसाब से कुल सालाना ब्याज 13,750 रुपये पर पहुंच गया।  वहीं बाजार के जानकार कहते हैं कि सोना अगले साल 68,000 रुपये तक पहुंच सकता है और क्योंकि पिछले साल जुलाई से सोने में आने वाली तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले दो साल में सोने में करीब 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं जानकारों कहना है कि अगले साल सोने के भाव में करीब 25 फीसदी की और तेजी आएगी और अगर ऐसा होता है तो अगले साल घरेलू बाजार में सोने का भाव 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
 

click me!