mynation_hindi

राहत: देश में रिकवरी रेट बढ़कर 90 फीसदी, कम आ रहे हैं कोरोना के मामले

Published : Oct 25, 2020, 06:00 PM IST
राहत:  देश में रिकवरी रेट बढ़कर 90 फीसदी, कम आ रहे हैं कोरोना के मामले

सार

फिलहाल देश में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले 55 हजार से कम आए और एक ही दिन में मृतकों की संख्या घटकर 578 रही। जबकि इससे पहले एक हजार के करीबी कोरोना के कारण लोगों की मौत हो रही थी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच राहत की खबर आई है और देश में कोरोना के मामले की रिकवरी दर 90 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं देश में फिलहाल 6,68,154 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जो कुल मामलों का 8.50 फीसदी है। वहीं अब तक देश में कुल 70,78,123 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। इसके अलावा देश में मृत्यु दर 1.51 फीसदी है।

फिलहाल देश में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले 55 हजार से कम आए और एक ही दिन में मृतकों की संख्या घटकर 578 रही। जबकि इससे पहले एक हजार के करीबी कोरोना के कारण लोगों की मौत हो रही थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 50,129 नए मरीजों के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,64,811 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,18,534 हो गया है। इसके अलावा लगातार तीसरे दिन सात लाख से कम कोरोना कोरोना संक्रमितों की संख्या रही। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि फिलहाल देश की लिए राहत की बात ये है कि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 90 फीसदी हो गई है।

मंत्रालय का कहना है कि देश में 6,68,154 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जो कुल मामलों का 8.50 फीसदी है। इसके अलावा देश में कुल 70,78,123 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और देश की रिकवरी दर राष्ट्रीय दर 90 फीसदी है और मृत्युदर  1.51 फीसदी है। अगर देखे तो देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार और 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी।  वहीं 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे। इसके साथ ही देश में 1,18,534 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। जबकि  जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में जिन 578 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 137, पश्चिम बंगाल के 59, छत्तीसगढ़ के 55, कर्नाटक के 52, दिल्ली के 36 और तमिलनाडु के 35 कोरोना संक्रमित शामिल है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण