जानें क्यों कोरोना के कहर के बीच बढ़ रही हैं सोने की कीमत

Published : Apr 13, 2020, 01:35 PM IST
जानें क्यों कोरोना के कहर के बीच बढ़ रही हैं सोने की कीमत

सार

जानकारी के मुताबिक एमसीएक्स में जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा 0.85% बढ़कर 45,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो कि पिछले महीने के 45,294 रुपये से ज्यादा है। माना जा रहा है कि देश में अगले महीने सोने के बाजार में सोने की मांग बढ़ सकती है।  क्योंकि उम्मीद का जा रही है कि सरकार अगले महीने लॉकडाउन को खत्म कर सकती है और उसके बाद बाजार में तेजी आएगी। 

नई दिल्ली। सोने के वायदा बाजार में सोने की कीमत दस ग्राम 45,600 रुपये पहुंचे गए हैं।  पहली बार कोरोना के कहर के बीच सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाफा हो रहा है।  जबकि बाजार बंद हैं और उसके बाद वायदा बाजार में सोने की कीमत जून की डिलीवरी में एक फीसदी बढ़ी है।

जानकारी के मुताबिक एमसीएक्स में जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा 0.85% बढ़कर 45,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो कि पिछले महीने के 45,294 रुपये से ज्यादा है। माना जा रहा है कि देश में अगले महीने सोने के बाजार में सोने की मांग बढ़ सकती है।  क्योंकि उम्मीद का जा रही है कि सरकार अगले महीने लॉकडाउन को खत्म कर सकती है और उसके बाद बाजार में तेजी आएगी।

क्योंकि अप्रैल में होने वाली शादियों को रद्द किया जा रहा है और मई में शादियां हो सकती है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 45,800 रुपये के शुरुआती स्तर पर पहुंच गया था। गौरतलब है कि भारत में सोने की कीमतों में 12.5% ​​आयात शुल्क और 3% माल और सेवा कर (GST) शामिल हैं। वहीं भारत अपनी अधिकांश सोने की आवश्यकता का आयात करता है।

वैश्विक बाजार में, पीली धातु की कीमत गिर गई क्योंकि निवेशकों ने पिछले सप्ताह एक महीने के उच्च स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुनाफावसूली की, जबकि कोरोनोवायरस के कारण वैश्विक आर्थिक मंदी है। वहीं डॉलर के मूल्य में भी गिरावट देखने को मिल रही है। लिहाजा निवेशक सोने की तरफ रूख कर रहे हैं। 

सोने के बाजार हैं बंद

देशभर में सोने का कारोबार ठप है। क्योंकि देशभर में लॉकडाउन जारी है। लेकिन उम्मीद की जा रहा है कि अगला महीने सोने के कारोबार के लिहाजा अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि अगले महीने लॉकडाउन के खत्म होने के बाद सोने का बाजार तेज रहेगा। वहीं शादी विवाह का मौसम होने के कारण बाजार में सोने की मांग बढ़ सकती है।
 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ