अयोध्या में कर्नाटक के श्रीराम भक्तों को तोहफा देने की तैयारी में येदियुरप्पा सरकार, योगी सरकार को लिखा पत्र

By Team MyNationFirst Published Aug 8, 2020, 11:54 AM IST
Highlights

भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम की सफलता से संपन्न होने पर योगी को शुभकामनाएं देते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद बड़ी संख्या में कर्नाटक से श्रद्धालु वहां जाएंगे और इसके लिए भवन की जररूत होगी।

लखनऊ। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उत्तर प्रदेश सरकार से अयोध्या में 2 एकड़ जमीन मांगी है। इसके लिए येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में जमीन दिलाने को कहा है। ताकि वहां पर कर्नाटक के श्रद्धालुओं के आवास की व्यवस्था की जा सके। अयोध्या में लाखों की तादात में हर साल श्रद्धालु अयोध्या आते हैं।

फिलहाल कर्नाटक सरकार ने योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में 2 एकड़ जमीन मांगी है। इसके लिए कर्नाटाक के सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। कर्नाटक सरकार ने लिखा है कि अयोध्या में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते हैं और उनके रहने के लिए आवास की व्यवस्था करने के लिए जगह की आवश्यकता है और कर्नाटक सरकार अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए आवास का निर्माण करना चाहती है। लिहाजा अगर यूपी सरकार वहां पर जमीन मुहैया कराती है तो आवास का निर्माण किया जा सकता है।

भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम की सफलता से संपन्न होने पर योगी को शुभकामनाएं देते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद बड़ी संख्या में कर्नाटक से श्रद्धालु वहां जाएंगे और इसके लिए भवन की जररूत होगी। अगर वहां पर कर्नाटक सरकार का भवन होगा तो श्रद्धालुओं को अन्य जगहों पर रूकने की जरूरत नहीं होगी और वह यात्री निवास में रूक सकेंगे। इसके लिए कर्नाटक सरकार अयोध्या जाने श्रद्धालुों के लिए यात्री निवास बनाने की इच्छा रखती है। लिहाजा अयोध्या में दो एकड़ जमीन मुहैया कराई जाए।

अयोध्या में शुरू हुआ भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण

अयोध्या में पांच अगस्त को भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन शुरू हो गया है और अब इसके लिए निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए मंदिर के निर्माण का नक्शा पारित कराया जाएगा और उसकी के आधार पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा। अयोध्या में सालों तक चले विवाद के बाद पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को भगवान श्रीरामलला को दिया था। जिसके बाद मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ था।

click me!