कोलकाता के बेहाला निवासी कार्तिक दास ने अपनी पत्नी समाप्ति की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। हत्या के बाद रात में वह बच्चों को लेकर सोने चला गया। सुबह बच्चों को ट्यूशन भेजने के बाद पुलिस को सूचना दी।
कोलकाता। अनैतिक संबंधों को लेकर आए दिन हो रही घर में कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोट दिया। उसकी मौत के बाद लाश पर चद्दर डाल दिया। उसके बाद दोनों बच्चों को लेकर सोने चला गया। सुबह जल्दी उठकर उसने अपनी बेटी और बेटे के लिए नाश्ता तैयार किया। उन दोनों को जगाया और तैयार करके नाश्ता कराकर ट्यूशन के लिए भेज दिया। बच्चों के जाने के बाद सुबह करीब 9:30 बजे उसने पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 डायल करके सूचना दी। पुलिस पहुंची तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
किराने व मीट की दुकान चलाता है कार्तिक दास
कोलकाता के बेहाला अंतर्गत महाबीरतला और न्यूअलीपुर के समीप किराए के मकान में रहने वाला कार्तिक दास (42) किराने और मीट की छोटी सी दुकान चलाता है। उसके परिवार में पत्नी समाप्ति दास (30), एक बेटी और एक बेटा हैं।
रात 01 बजे हुआ झगड़ा तो पति ने दबा दिया पत्नी का गला
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक दास और उसकी पत्नी समाप्ती दास के बाद अवैध संबंध के शक को लेकर रोज झगड़ा होता था। सात मार्च की रात में करीब एक बजे भी दोनों में झगड़ा हो रहा था। झगड़े के दौरान ही कार्तिक दास ने पत्नी समाप्ती का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बच्चों से कहा मां की तबियत खराब है
उसके बाद उसने उसकी लाश पर चद्दर डाल दिया। दोनों बच्चों को लेकर सोने चला गया। सुबह जल्दी उठकर उसने बच्चों को उठाया। नाश्ता तैयार कर उन्हें कराया और ट्यूशन के लिए भेज दिया। जब बच्चों ने उससे मां के बारे में सवाल किया तो उसने कहा कि मां की तबियत खराब है। वह सो रही है।
बच्चों को ट्यूशन भेजने के बाद डायल 100 पर दी सूचना
बच्चों के जाने के बाद उसने डायल 100 पर फोन करके बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार लाल बाहार पुलिस कंट्रोल रूम में एएसआई अमल घोष ने अधिकारियों को घटना के बारे में सूचना दी। जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कार्तिक दास अपनी पत्नी की लाश के पास शांति के साथ बैठा था। सूचना पर उसके रिश्तेदार भी पहुंच गए।
कार्तिक ने सास को बुलाकर बच्चों को ट्यूशन से लेने के लिए कहा
पुलिस के पहुंचने से पहले उसने अपने दोनों बच्चों का सामान पैक कर लिया था। अपनी सास को बुलाया था। जो बच्चों को ट्यूशन से बच्चों को अपने साथ लेकर चली जाए। पुलिस को शक है कि कार्तिक झूठ बोल रहा है। उसने बच्चों को उनके दादी के पास पहले ही भेज दिया था।
जुर्म कुबूलने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसी बेहाला सौम्या रॉय ने बताया कि कार्तिक दास को गिरफ्तार कर लया गया है। उसने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है। उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि कार्तिक दास अपनी पत्नी को प्रताडित करता था। उसके साथ मारपीट करता था। कई बार रिश्तेदारों ने उनके बीच के विवाद को सुलझाया भी था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्तिक के साथ उसके रिश्तेदारों, मकान मालिक और पड़ोसियों का भी बयान दर्ज किया जाएगा। महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें....
Delhi Crime News: हैवान बने पिता ने शादी से एक रात पहले इकलौते बेटे को दी खौफनाक मौत, जानें वजह