नई दिल्ली। 7 साल पहले सरेआम बेटे के एक थप्पड़ का बदला एक पिता इतने खौफनाक अंदाज में और ऐसे मौके पर लेगा, जब बेटा सिर पर सेहरा बांधकर घोड़ी चढ़ने जा रहा हो, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा रहा होगा। दक्षिणी दिल्ली इलाके में दिल को झकझोर देने वाली इस घटना ने रिश्तों के बुनियादी धागे को तार तार कर दिया। हैवान बने पिता को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। 

जिम सेंटर चलाता था युवक
देश की राजधानी दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली में देवली एक्सटेंशन इलाके में राजू पार्क के समीप रहने वाला गौरव सिंघल (29) बॉडी बिल्डिंग को लेकर बहुत सजग था इसीलिए उसने अपने इलाके में एक जिम सेंटर चलाता था। उसकी 7 मार्च को शादी थी। घर में नात रिश्तेदार और मेहमान आ गए थे। 

संगीत का कार्यक्रम छोड़कर चला गया था गौरव
6 मार्च को हल्दी संगीत का कार्यक्रम  चल रहा था। डीजे बज रहा था। महिलाएं मेहंदी लगवा रही थी। गाने की धुन पर युवा डांस कर रहे थे। सभी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। गौरव भी रस्म निभा रहा था। इसी बीच पड़ोसी युवक ने आकर उसके कान में कुछ कहा और वह कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर बाहर चला गया।

 

देर रात हुई घटना की जानकारी
जब देर रात तक गौरव नही लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। तब पड़ोस में रहने वाले लड़के ने बताया कि गौरव को उसके पिता रंगलाल ने घर के बगल निर्माणाधीन अपने दूसरे मकान में मिलने के लिए बुलाया था। घरवाले निर्माणाधीन मकान में गए तो वहां के एक कमरे में उसकी खून से सनी लाश मिली।

पिता ने बेटे को कैंची और मूसल से हमला कर मार डाला
दक्षिणी देवली जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि रंगलाल बंसल अपनी पत्नी और बेटे गौरव से अलग रहता था। रंगलाल ने अपना मकान किराए पर दे रखा था। 6 मार्च को रंगलाल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कैंची और मूसल से हमला कर बेटे गौरव को मार डाला और लाश को खींचकर दूसरे कमरे में फेंक दिया था। 

पत्नी और बेटे से अलग रहता था रंगलाल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रंगलाल ने बताया कि बीते 7 साल से बाप बेटे में विवाद चल रहा था। 7 साल पहले गौरव ने गांव वालों के सामने पिता रंगलाल को थप्पड़ मार दिया था। इसी बात की रंगलाल को खुन्नस थी। 3 मार्च को गौरव की सगाई थी। 2 मार्च को भी पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ था। इधर कुछ दिनों से रंगलाल गांव में घूम-घूम कर यह कहना शुरू कर दिया था, कि मुझे गांव के लोग नहीं पहचानते हैं। कोई इज्जत नहीं करता है। लेकिन एक दिन में ऐसा काम करूंगा कि पूरा गांव पहचानने लगेगा। 

हत्या के बाद जयपुर भाग गया था रंगलाल
बेटे की हत्या के बाद वह साथियों के साथ मौके से फरार हो गया था। वह जयपुर पहुंच गया। सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि हत्या के बाद निर्माणाधीन बिल्डिंग से निकलते हुए रंगलाल के हाथ में एक बैग है, जबकि उसके तीनों साथी खाली हाथ जाते हुए दिखे। 

ऑटो चालक का मोबाइल प्रयोग करना बना घातक
जयपुर में उसने अपना मोबाइल प्रयोग नहीं किया। एक ऑटो चालक से उसका मोबाइल लेकर गांव में पड़ोसी को फोन किया और बेटे की मौत कंफर्म की। जब पड़ोसी युवक ने पलट कर ऑटो वाले को फोन किया और बताया कि जिसने उसके नंबर से कॉल किया था, वह अपने बेटे की हत्या कर भागा हुआ है। आटो वाले ने इसकी सूचना जयपुर पुलिस को दे दी। 

बैग में मिले 15 लाख कैश, 50 लाख के जेवर
जयपुर पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बरामद बाग में 15 लाख रुपए नगद और तकरीबन 50 लाख रुपए के जेवरात मिले हैं। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस जयपुर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर दिल्ली ले आई। उसके बाकी के साथियों की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें....

Good News: International Women's Day पर देश की 'नारी शक्ति' को पीएम मोदी ने दिया ये बेहतरीन उपहार