mynation_hindi

ब्लॉग बम से आडवाणी ने छेड़ी मन की बात, बीजेपी के स्थापना दिवस से पहले उजागर किया अनकहा दर्द

Published : Apr 05, 2019, 10:23 AM ISTUpdated : Apr 05, 2019, 10:26 AM IST
ब्लॉग बम से आडवाणी ने छेड़ी मन की बात, बीजेपी के स्थापना दिवस से पहले उजागर किया अनकहा दर्द

सार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के स्थापना दिवस से पहले अपने एक ब्लॉक से पार्टी के वर्तमान नेतृत्व पर सवाल करते हुए अपने मन की बात छेड़ी है। हालांकि पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि आडवाणी जी ने बीजेपी का सही मतलब समझाया है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के स्थापना दिवस से पहले अपने एक ब्लॉक बम से पार्टी के वर्तमान नेतृत्व पर सवाल करते हुए अपने मन की बात छेड़ी है। हालांकि पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि आडवाणी जी ने बीजेपी का सही मतलब समझाया है।

बीजेपी का छह अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जाता है। लेकिन इससे पहले आडवाणी ने ब्लॉक लिखकर अपनी मन की बात छेड़ दी है। आडवाणी ने लिखा है कि किसी के राजनीतिक विचार से असहमति जताने वाले लोग एंटी नेशनल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने ब्लॉग के जरिए राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाया है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे आडवाणी के सवाल अब पार्टी की चूभ रहे हैं। क्योंकि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रवाद उनके सवाल पर पार्टी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

हालांकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आडवाणी जी ने बीजेपी का सही मतलब समझाया है। असल में आडवाणी से जो सवाल उठाए हैं वह विपक्ष भी उठा रहा है कि कि अगर आपकी विचारधारा अगर सत्ता दल से मेल नहीं खाती है तो आप राष्ट्रद्रोही नहीं हो सकते हैं। आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि , 'भारतीय लोकतंत्र विविधता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करता है और जो हमारे विचारों से सहमत नहीं हुआ है उन्हें बीजेपी ने कभी भी अपना राजनीतिक दुश्मन नहीं माना है, बल्कि सिर्फ विरोधी के तौर पर देखा है।' यही नहीं 'जहां तक राष्ट्रवाद का सवाल है हमने कभी भी ऐसे लोगों को एंटी नेशनल नहीं कहा है जो हमारे राजनीतिक विचारों से सहमति नहीं रखते हैं।

वहीं आडवाणी के ब्लॉक की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के दिग्गज और महान नेता हैं और उन्होंने अपने ब्लॉग में सही अर्थों में बीजेपी के मतलब को समझाया है और उन्हें बीजेपी का कार्यकर्ता होने पर गर्व है। गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी इस बार गांधीनगर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और उनके स्थान पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से पार्टी के प्रत्याशी हैं।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित