लालू के बेटे तेज प्रताप ने सावन में धारण किया भोलेनाथ का वेश, तस्वीरें हुई वायरल

Published : Jul 23, 2019, 03:53 PM ISTUpdated : Jul 23, 2019, 04:02 PM IST
लालू के बेटे तेज प्रताप ने सावन में धारण किया भोलेनाथ का वेश, तस्वीरें हुई वायरल

सार

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। क्योंकि सावन के महीने में उन्होंने भगवान शिव के जैसा रुप धारण किया है। तेज प्रताप ने शिव की तरह श्रृंगार करके महादेव की पूजा अर्चना की।   

पटना: लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इन दिनों एक नया रुप धारण किया है। वह भगवान शिव की तरह वेशभूषा में हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सावन के पहले सोमवार के दिन तेजप्रताप ने भगवान शिव की तरह पोशाक पहनकर पूजा अर्चना की। 

तेजप्रताप ने अपने इस नए रुप की तस्वीरें खुद ही इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए बहुरुप में अपनी फोटो और विडियो शेयर किया उनके समर्थकों के बीच तेजी से शेयर किया जा रहा है। तेजप्रताप ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा है 'शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।' 

सोमवार को तेजप्रताप ने शिव मंदिर में जाकर पूरे भक्ति भाव से मंत्रोच्चारण किया और पूजा अर्चना की। तेज प्रताप की वेश-भूषा पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गई है। शिव की तरह कमर पर बाघ की खाल जैसा कपड़ा लपेटे और गेरुआ पोशाक पहने तेज प्रताप ने शिवभक्तों के साथ मंदिर में पूजा की थी। इस दौरान वह शंख भी बजाते नजर आए थे। 


इसके पहले तेज प्रताप एक बार श्रीकृष्ण का रूप भी धारण कर चुके हैं। वह मोर मुकुट पहनकर गायों के बीच बांसुरी बजाते हुए देखे गए थे। उनकी यह मुद्रा इतनी प्रचलित हुई थी कि खुद पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया था। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली