mynation_hindi

क्या लालू यादव के परिवार ने बहू ऐश्वर्या को घर से निकाल दिया ?

Published : Sep 13, 2019, 04:29 PM IST
क्या लालू यादव के परिवार ने बहू ऐश्वर्या को घर से निकाल दिया ?

सार

जेल में बंद लालू प्रसाद यादव का परिवार बिखरने लगा है। शुक्रवार को उनकी बहू ऐश्वर्या रोते हुए अपनी सास राबड़ी देवी के घर से निकलीं। उनके हाथ में एक मामूली सा बैग था। वह अपने पिता चंद्रिका राय की गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गईं। जिसके बाद लगता है कि उनके पति तेज प्रताप यादव के बाद पूरे लालू परिवार ने उनसे कन्नी काट ली है।   

पटना: बेबस, लाचार ऐश्वर्या को आखिरकार अपनी ससुराल छोड़कर निकलना ही पड़ा। उन्हें पहले से ही पति तेजप्रताप यादव ने तलाक का नोटिस दे रखा है। जिसके बाद ऐश्वर्या को अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सहारा था। लेकिन शायद उनसे अब वो सहारा भी छिन गया है। आज शुक्रवार को ऐश्वर्या राय को अपनी सास राबड़ी देवी के आधिकारिक सरकारी निवास से रोते बिलखते हुए बाहर जाते हुए देखा गया। 

"

पिछले साल ऐश्वर्या के पति तेजप्रताप यादव ने उन्हें तलाक का नोटिस थमाया था। तेज प्रताप द्वारा अदालत में तलाक की अर्जी कोर्ट में देने के बाद भी ऐश्वर्या ने पति का घर नही छोड़ा था। लेकिन आज उनके सिर से ससुराल की छत भी छिन गई। 

खबरों के मुताबिक उनकी सास राबड़ी देवी ने इस मुद्दे पर अपनी बहू का साथ दिया था। वह अपने बेटे तेजप्रताप को समझाने की पूरी कोशिश कर रही थीं। लेकिन उनकी एक नहीं चल रही थी। लेकिन आज जिस तरह ऐश्वर्या बिलखते हुए अपनी सास का घर छोड़कर गई हैं, उससे यह साफ जाहिर है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या में किसी समझौते की गुंजाइश नहीं बची है। शायद लालू परिवार ने भी बेटे की शर्त पर बहू को तरजीह नहीं देने का फैसला किया है। 

ऐश्वर्या जब राबड़ी के घर से निकलीं तो उनके साथ कोई भी नहीं था। वह अपने आंसू पोछते हुए बुरी तरह बिलख रही थीं। वह रोती हुई घर से निकलीं और अपने पिता चंद्रिका राय की गाड़ी में बैठकर चली गईं। 
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित