तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून बढ़ा दिया है। वहीं राज्य में निर्माण कार्यों पर फिलहाल रोक रहेगी। राज्य सरकार का मानना है राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। जिसके कारण राज्य में लॉकाडाउन को बढा़ने की जरूरत है। हालांकि तेलंगाना पहले से ही लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की सिफारिश केन्द्र सरकार से कर चुका था।
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,499 हो गयी है। वहीं राज्य में कोरोना के 1,010 सक्रिय मामले हैं। जबकि राज्य में 1,412 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से 77 लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार के नए आदेश के तहत निर्माण क्षेत्र में तालाबंदी जारी रहेगी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून बढ़ा दिया है। वहीं राज्य में निर्माण कार्यों पर फिलहाल रोक रहेगी। राज्य सरकार का मानना है राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। जिसके कारण राज्य में लॉकाडाउन को बढा़ने की जरूरत है। हालांकि तेलंगाना पहले से ही लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की सिफारिश केन्द्र सरकार से कर चुका था। राज्य सरकार के मुताबिक केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार संक्रमित जोन को छोड़कर सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया गया है।
वहीं राज्य में रोजाना रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और इ दौरान लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं अंतर-राज्यीय सेवाओं से प्रतिबंध हटा दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कोरोना के 2,499 मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य में 1,010 मामले सक्रिय हैं जबकि 1,412 लोग ठीक हो गए हैं।
देश में 2 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
पिछले 24 घंटों में देश में 8 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 190,535 तक पहुंच गई है। वहीं वहीं देश में लगातार दूसरे दिन 8,000 से अधिक मा्मले सामने आए हैं। रविवार से सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना के 8,392 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 93,322 सक्रिय मामले हैं।