पाकिस्तानी मीडिया योगी सरकार और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहा है। दिलचस्प ये है कि भारत और योगी सरकार पर तरह तरह के आरोप लगाना वाला पाक मीडिया ये कर रहा है। जाहिर है अब योगी आदित्यनाथ की विरोधियों को इससे मिर्ची तो लगेगी ही। भी कर रहा है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भारतीय मीडिया में ही नहीं अब पाकिस्तान मीडिया में ही छाए हुए हैं। योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट में किए गए कार्यों के लिए पाकिस्तानी मीडिया योगी सरकार और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहा है। दिलचस्प ये है कि भारत और योगी सरकार पर तरह तरह के आरोप लगाना वाला पाक मीडिया ये कर रहा है। जाहिर है अब योगी आदित्यनाथ की विरोधियों को इससे मिर्ची तो लगेगी ही। भी कर रहा है।
पाक के चर्चित अखबार द डॉन ने सीएम योगी आदित्यनाथ की अपने अखबार में तारीफ की है और इसके लिए उन्होंने तर्क भी दिए हैं। अखबार के संपादक फ़हद हुसैन कोरोना संकट में जिस तरह से उत्तर प्रदेश ने कार्य कर संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता हासिल की है। उसकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ की पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से तुलना की है और योगी सरकार के कार्यों को इमरान खान सरकार से बेहतर बताया है।
उन्होंने लिखा है कि यूपी में योगी के नेतृत्व ने बेहतर काम किया है। जबकि पाकिस्तान के पीएम इसमें विफल रहे हैं। अपने ट्वीट में फ़हद ने लिखा है कि यूपी और पाकिस्तान की जनसंख्या बराबर है वहीं पाकिस्तान की आबादी जहां 20.80 करोड़ जबकि यूपी की 22.50 करोड़ है। इसके मुकाबले उत्तर प्रदेश में कोरोना से कम मौतें हुई हैं। जबकि पाकिस्तान में अभी तक हजारों की संख्या में लोग मर गए हैं।
इसके लिए फ़हद एक ग्राफ सोशल मीडिया में शेयर किया है। जिसमें कोरोना से हुई मौतों के लिए पाकिस्तान और यूपी की तुलना की गई है।
उन्होंने लिखा कि है कि यूपी ने राज्य में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जबकि पाकिस्तान ऐसा करने में विफल रहा है। उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान में साक्षरता 59 फीसदी है जबकि उत्तर प्रदेश में यही 68 फीसदी है। वहीं पाकिस्तान में 23 मार्च से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ और बेकाबू हो गए जबकि उत्तर प्रदेश में अप्रैल के पहले हफ्ते से केस बढ़ने शुरू हुए और राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10261 ही है। वहीं पाकिस्तान में 98943 लोग संक्रमित हैं। वहीं पाकिस्तान में कोरोना से अभी तक 2002 मरे हैं वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 275 है।