जानें क्यों इस बार बंद गाड़ी से वाराणसी घूमेंगे पीएम

By Team MyNationFirst Published May 26, 2019, 2:20 PM IST
Highlights

पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी से दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वहां जा रहे हैं। पीएम मोदी वाराणसी में पहुंच कर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। पीएम मोदी अभी तक वाराणसी में खुली गाड़ी में रोड शो करते थे, लेकिन इस बार वह रोड शो भी नहीं करेंगे और खुली गाड़ी से बाबा की नगरी नहीं घूमेंगे।

लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को जा रहे हैं। वहां वह अपने मतदाताओं का आभार जताएंगे और वाराणसी के सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस बार पहली बार पीएम मोदी बंद गाड़ी में वाराणसी में घूमेंगे। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी से दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वहां जा रहे हैं। पीएम मोदी वाराणसी में पहुंच कर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। पीएम मोदी अभी तक वाराणसी में खुली गाड़ी में रोड शो करते थे, लेकिन इस बार वह रोड शो भी नहीं करेंगे और खुली गाड़ी में भी बाबा की नगरी नहीं घूमेंगे।

सुरक्षा को देखते हुए इस बार पीएम मोदी बंद गाड़ी में वाराणसी की जनता से रूबरू होंगे। वही पीएम मोदी वाराणसी में बीजेपी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उनका आभार जताएंगे। फिलहाल बीजेपी ने मोदी जिस रास्ते से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे उस रास्ते को पार्टी के झंडे, बैनर व भगवा कपड़े से सजाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह दस बजे वाराणसी पहुंचेंगे और वहां से सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।

इसके बाद बड़ालालपुर स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में चुनाव के दौरान लगे समितियों से लेकर बूथस्तर तक के कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर तक प्रधानमंत्री बंद गाड़ी से जाएंगे। इस दौरान उनकी गाड़ी की रफ्तार काफी धीमी होगी।
 

click me!