एलजी ने उतारी बाजार में एआई आधारित टेलीविजन की नई रेंज, आज की जरूरतों की सभी खूबियां मौजूद

By Team MyNationFirst Published Jul 10, 2019, 6:28 PM IST
Highlights

इस टेलीविजन की खासियत ये है कि इसमें पहली बार अमेज़न एलेक्सा, एप्पल एयर प्ले 2 को दिया गया है। इस टीवी को आप अपने आवाज से चला सकते हैं। एलजी ने इस रेंज में पांच विभिन्न तरह के मॉडल को उतारा है। इस टीवी की एक और खास बात ये है कि इसमें वॉयस कंट्रोल भी दिया गया है। फिलहाल भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए इस टीवी की रेंज 24,990 से लेकर 10,99,990 के बीच रखी गयी है।


एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आज भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) थीनक्यू की खूबियों वाले टेलीविज़न को लॉन्च किया। इस टेलीविजन की खासियत ये है कि इसमें पहली बार अमेज़न एलेक्सा, एप्पल एयर प्ले 2 को दिया गया है। इस टीवी को आप अपने आवाज से चला सकते हैं।

एलजी ने इस रेंज में पांच विभिन्न तरह के मॉडल को उतारा है। इस टीवी की एक और खास बात ये है कि इसमें वॉयस कंट्रोल भी दिया गया है। फिलहाल भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए इस टीवी की रेंज 24,990 से लेकर 10,99,990 के बीच रखी गयी है।

टीवी की इस रेंज को लॉच करते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक योनचुल पार्क ने कहा कि इस तरह के टीवी में पहली बार इस तरह की सुविधाएं दी गयी हैं। जिसमें आपको पहली बार गूगल असिस्टेंट, अमेज़न एलेक्सा और एयर प्ले2 एक ही प्लेटफॉर्म मिलेंगी। एलजी का उद्देश्य है कि उभोक्ताओं को टीवी में ही बिल्ट-इन टेक्नोलॉजी मिले।

जिसके जरिए वह अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें। इस टीवी में आप अपने पसंदीदा कार्यक्रम देखने के साथ ही न्यूज अपडेट पढ़ सकते हैं। यही नहीं  मौसम का हाल भी आसानी से जान सकते हैं। आपको टीवी देखते देखते अपने मोबाइल से खाने का ऑर्डर देने की जरूरत नहीं है।

बल्कि आप ये सब काम अपने टीवी से ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस टीवी के जरिए आप हजारों वॉयस कमांड को सुन और समझ सकते हैं। क्योंकि इसमें एलजी थिनक्यू वॉयस रिकॉग्निशन टेक्नोकलॉजी को दिया गया है।. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस इसमें आप बिल्ट -इन गूगल असिस्टेंट के जरिए अपना पसंदीदा कार्यक्रम चुन सकते है।

यही नहीं घर के स्मार्ट उपकरणों को हैंडल कर सकते हैं। असल में एलजी ने इस मॉडल को आज के उपभोक्ताओं की जरूरतों के मुताबिक लॉच किया है। जिसमें टीवी देखने के साथ ही मोबाइल में मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। मसलन अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यूट्यूब, ईरोस नाऊ, जैसी सुविधाएं। फिलहाल बाजार में इस टीवी की रेंज 32 इंच से लेकर 77 इंच के आकार में मौजूद है और इसका बाजार में मूल्य 24,990 से 10,99,990 रुपये के बीच है।
 

click me!