
"उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा बदमाश भागने मे कामयाब हो गया। एक सिपाही को भी गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है। घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दोनों बदमाश पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिसवालों ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।