अविश्वास प्रस्ताव लाइव: लोकसभा में बहस जारी, जानें पल-पल का हाल

First Published Jul 20, 2018, 11:59 AM IST
Highlights

मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी की अगुवाई में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है। क्या चल रहा है लोकसभा में, जानिए पल-पल  का हाल।
 

10:02 pm

प्रधानमंत्री ने राहुल पर चुटकी लेते हुए कहा , ''आज इन आंखों का खेल पूरा देश देख रहा है''

10:00 pm
राहुल गांधी के आंख में आंख डालने वाले बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा - हम गरीब है और हमारी हैसियत आंख में आंख डालने की नहीं। आप तो नामदार हैं, हम तो कामदार हैं। जिन लोगों ने आंख में आंख डालने की कोशिश की उनके साथ क्‍या किया गया इसका इतिहास गवाह है।  

9:59 pm 
प्रधानमंत्री ने कहा, ''कौन भूल सकता है कि चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर, देवेगौड़ा और इंद्रकुमार गुजराल के साथ क्या हुआ था

9:57 pm 
प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधाी का नाम लिए हमला बोला और कहा 1999 में 272 सीटों का दावा किया गया था लेकिन 13 महीने में अटल बिहारी की सरकार गिर गई और देश को फिर से चुनाव में जाना पड़ा। इसी तरह अब भी स्थिर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. 

09:56 pm
गाली देना है तो मुझे दो, देश की सेना को नहीं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

9:38 pm 
प्रधानमंत्री ने कहा," सरकार ने बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपये देने का लक्ष्य रखा है, 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है लेकिन विपक्ष विश्वास नहीं कर रहा है."

09:28 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सवा सौ करोड देशवासियों का आशिर्वाद हमारे साथ है इसलिये हम यहां है। अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसका अपमान नहीं करें

09:24 PM 
प्रधान    मंत्री ने कहा कि कहा गया कि संसद में 15 मिनट बोलने दिया जाए पीएम मोदी खड़े नहीं हो पाएंगे लेकिन मैं खड़ा भी हूं और चार साल के अपने काम के बल पर अड़ा भी हूं। राहुल गांधी को प्रदानमंत्री बनने की जल्दी है और इसी के लिए इस प्रस्ताव के बहाने अपने कुनबे को जोड़ने की कोशिश की जा रही है

09:21 pm
 प्रधानमंत्री ने राहुल के भुकंप वाले बयान पर ली चुटकी

09:18
अविश्वास प्रस्ताव हमारे लोकतंत्र की शक्ति का प्रतीक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

09:17 pm
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहें हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
18:05 PM 
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनाथ सिंह के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि अगर आज हम आपके जैसे चलते तो लोकतंत्र खत्म हो जाता. उन्होंने कहा कि आपने समाज को तोड़ने की कोशिश की, असमानता की ओर समाज को ढकलने की कोशिश हो रही है, ऐसे में लोकतंत्र खत्म ही हो जाता।
18:03 PM
खड़गे ने कहा कि राजनाथ सिंह ने अभी हमें देश का इतिहास पढ़ाया। कर्नाटक के हर एक व्यक्ति का जो पता है वह पाठ राजनाथ जी हमें पढ़ा रहे थे। उन्होंने कहा कि आपने कोई नई बात नहीं बताई, आपको साढ़े चार साल की उपलब्धियां बतानी चाहिए थी।
18:02 PM
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन को बताया कि चर्चा को अभी 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।
17:59 PM
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोल रहे हैं।
17:58 PM
लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास ने कहा कि मंत्री और सहयोगी दल क्या बोलते हैं इससे क्या लेना, क्या पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए, उन्होंने तो कोर्ट का फैसला मानने की ही बात कही. पासवान ने कहा कि सरकार संविधान के मुताबिक काम कर रही है और एक भी काम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं किया।
17:56 PM
रामविलास ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण मुलायम सिंह की पार्टी की वजह से नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद जब हम मंत्री बने तब 42 साल बाद सेंट्रल हॉल में बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगवाई गई। उनके जन्मदिन पर छुट्टी का ऐलान किया गया। 
17:51 PM
रामविलास पासवान ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस अपने सहयोगी सपा और आरजेडी से बात कर ले। पहले भी कोशिश हो चुकी है इसे पास करने के लिए लेकिन यह बिल पारित नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि आम सहमति बना लीजिए तभी यह बिल सदन से पारित हो पाएगा। 
17:33 PM
रामविलास पासवान ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन गरीबी बरकरार है। गरीबों के सिर पर छत नहीं है। हमारी प्राथमिकता गरीबों के लिए काम करने की है। मुझे खुशी है कि मोदी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
17:23 PM:
लोजापा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलना शुरू किया।
17:22 PM
एनसीपी सांसद अनवर ने कहा कि आज सदन में बहुमत भले ही साबित कर दिया जाए लेकिन सदन के बाहर जनता इस जुमले वाली सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहती है। आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी सरकार को सबक सिखाएगी।
17:20 PM
 एनसीपी सांसद ने कहा कि आज सरकार सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी को मेरी सलाह है कि जो वादे घोषणापत्र में किए थे उन्हें देखे क्योंकि जनता इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली है।
17:15 PM
एनसीपी सांसद ने कहा कि बीजेपी की रवैये की वजह से ही उसके सहयोगी भाग रहे हैं। टीडीपी एनडीए छोड़ चुका है, शिवसेना आपके साथ सदन में नहीं खड़ी है, बिहार से सीएम नीतीश कुमार भी आंखे दिखा रहे हैं। एनडीए के साथियों को लग रहा है कि मोदी जी के साथ चुनाव नहीं जीत सकते क्योंकि बीजेपी डूबती नांव हैं।
17:12 PM
तारिक अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री राम राज की बात करते हैं लेकिन अगर यही राम राज है तो रावण राज क्या होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भीतर अजीब स्थिति है क्योंकि पार्टी का नेतृत्व दो लोगों के बीच सिमट गया है। 
17:08 PM
तारिक अनवर ने कहा कि सरकार विकास और अच्छे दिन का नारा देकर आई थी। जनता को विश्वास था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर बलदेली और समस्याएं दूर होंगी लेकिन आज समीक्षा करने पर पता चलता है कि सबका साथ भी नहीं है और सबका विकास भी नहीं है। 
17:03 PM
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे हैं एनसीपी सांसद तारिक अनवर 
17:02 PM
गृहमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में कुछ अड़चने हैं लेकिन जो भी मदद की जरूरत होगी वो केंद्र सरकार करने को तैयार है। आंध्र की सरकार को जो भी मदद केंद्र से मिली है उसपर काम करते हुए राज्य सरकार को परियोजनाएं लागू करनी चाहिए।
16:59 PM
राजनाथ ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने सवा चार साल में सवा चार मिनट की छुट्टी तक नहीं ली है ये उनकी कर्मठता है। उन्होंने कहा कि आज भी चंद्रबाबू नायडू के साथ हमारी मित्रता है. गठबंधन टूटा है लेकिन रिश्ते कायम हैं।
16:55 PM
राजनाथ ने हिन्दू तालिबान और हिंदू पाकिस्तान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संसद पर हमला करने वालों के खिलाफ सहानुभूति दिखाने वाले, कश्मीर में हिंसा की घटनाओं पर चुप रहने वाले आज हिन्दू तालिबान और हिन्दू पाकिस्तान की बात बोलते हैं। विपक्षी दलों को भारत की परंपरा को समझना चाहिए।
16:52 PM
मॉब लिंचिंग पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह घटनाएं नहीं होनी चाहिए और कड़ाई से इस पर कार्रवाई होगी। केंद्र से जो भी मदद हो सकती है हम करने को तैयार हैं। साथ ही इसपर कानून की जरूरत हो तो वो भी बनाएंगे।
16:50 PM
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में बीते 4 साल में कोई बड़ी आतंकी वारदात नहीं हो पाई है। पठानकोट में हमारे जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया। 
16:46 PM
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि एक चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का गला सबसे पहले 1975 में आपातकाल लगाकर घोंटा गया।
16:39 PM
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि पीएम को सीट पर जाकर गले लगाना और उसके बाद आंख चमकाना, अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सदन के बाहर मिलिए लेकिन सदन की गरिमा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल जी मेरे दुश्मन नहीं बेटे जैसे हैं लेकिन मां के नाते उन्हें सिखाना भी मेरा काम है।
16:31 PM
राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी में सदन के अंदर ही चिपको आंदोलन शुरू कर दिया और कोई आकर ऐसे गले मिले, यह ठीक नहीं है।

16:30 PM

12 मिनट के स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरु हुई।

16:18 PM

लोकसभा की कार्यवाही 4.30 बजे तक स्थगित।

16:17 PM

लोकसभा में गृहमंत्री ने कहा विपक्ष के मित्र संदेह में हैं। गठबंधन को लेकर, उसके नेता को लेकर साथ ही नीतियों को लेकर भी संशय है।

16:15 PM

राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार में जीडीपी और महंगाई दर बराबर हुआ करती थी लेकिन आज जीडीपी दर ऊपर जा रही है और महंगाई दर नीचे जा रही है। आज भारत दुनिया के देशों में निवेश के लिए सबसे बेहतर जगह है।

16:12 PM

राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व 'गई भैंस पानी में' जैसा होगा और सारा गठबंधन टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सदन का विश्वास किसी भी सूरत में हासिल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रही है और इस सच्चाई को IMF और बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों ने भी स्वीकार किया है।

16:10 PM

राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 30-35 साल में किसी भी दल को देश में स्पष्ट जनादेश नहीं मिला और पहली बार किसी गैर कांग्रेसी सरकार को स्पष्ट बहुमत मिला। इस बात को प्रस्ताव लाने वाले दलों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस देश के पीएम की अपील पर करोड़ों लोगों ने LPG पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया उसके खिलाफ प्रस्ताप पर चर्चा के लिए बैठे हैं।

16:05 PM

गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष भी जानता था कि हमारे पास सदन में बहुमत है और प्रस्ताव गिर जाएगा. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और पार्टी का मानना था कि स्वस्थ लोकतंत्र में विपक्ष की भी अहमियत होती है इसलिए हमने फैसला अगर विपक्ष की इच्छा है तो हमें अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए।

15:55 PM: राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सदन में किसी भी पार्टी के पास अकेले हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की ताकत नहीं है, इसी वजह से कई पार्टियों को मिलकर यह प्रस्ताव लाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली पार्टियां जनता के विश्वास को पड़ नहीं पा रही हैं.

15:54 PM

अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोल रहे हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह।

15:49 PM

सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि सरकार कहती है 70 साल में जो नहीं हुआ वो हमने कर दिखाया। लेकिन दूसरी ओर 70 साल में देश बर्बाद हुआ तो आपने 4 साल वही करके दिखा दिया। आप कांग्रेस के रास्ते पर ही चल रहे हो। सलीम ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के नाम पर सबसे बड़ी आर्थिक भूल की जिससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

15:44 PM

सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ गोल होने का भाषण दे रहे हैं लेकिन गोल हो नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कालाधन, भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कही गई थी लेकिन बीजेपी सांसद सिर्फ फर्जी गोल कर रहे हैं।

15:36 PM

सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम लोकसभा में बोलना शुरू किया।

15:30 PM

सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने चर्चा के दौरान कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि वो कितने लोगों को रोजगार दिया। स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर भी उन्होंने राज्य सरकार को घेरा।

15:26 PM

मुलायम सिंह ने कहा कि तीन समस्याओं को हल किया जाना चाहिए था। किसानों की, बेरोज़गारी की और व्यापारियों की लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया। ये सारे काम करने होंगे।

15:22 PM

मुलायम ने कहा कि किसान, नौजवान सभी परेशान हैं। सरकार ने रोजगार नहीं दिया। कोई ऐसा नहीं है जो सुखी है. बीजेपी की सरकार में बीजेपी के लोग रो रहे हैं. सबसे ज़्यादा किसान और व्यापारी परेशान हैं।

15:16 PM

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसानों के लिए सबकुछ बहुत महंगा हो गया है। खाद, बीज, पानी सभी महंगा है. सिंचाई भी महंगी हो गई. किसानों को घाटा हो रहा है।

15:52 PM

टीएमसी के सौगत राय ने कहा कि बीजेपी हाल ही में हुए सभी संसदीय उपचुनाव हार गई है और यह अपने आप में यह बताने के लिए काफी है कि वो जनता का विश्वास खो चुकी है।

15:48 PM

सौगत राय ने कहा मोदी सिंडिकेट देश को लूट रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क्यों घूम-घूमकर रैली कर रहे हैं। सौगत ने कहा कि पीएम को फेरी वाले की तरह घूमना नहीं चाहिए पर पीएम को इसकी आदत पड़ गई है।

15:40 PM

दमदम से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने कहा, "25 लाख नौकरियां केवल नोटबंदी के कारण गईं. मोदी की इकोनॉमी से केवल एक मोटा भाई को फ़ायदा पहुंचा है जिनके अहमदाबाद के कोऑपरेटिव बैंक में 700 करोड़ रुपये हैं."

15:24 PM

अकाली नेता हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर हमला किया. हरसिमरत ने कहा कि मुझे भी बोलने का मौका मिलना चाहिए, ये संसद है कोई मुन्ना भाई की पप्पी झप्पी है नहीं।

15:16 PM

निर्मला सीतारमण ने राफेल डील पर कहा कि डील पूरी तरह पारदर्शी है। ये डील यूपीए सरकार के दौरान की गई थी। जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का सवाल है वो न केवल तथ्यों से परे है, बल्कि सरकार का बदनाम करने की कोशिश की गई है।

15:14 PM

रक्षा मंत्री ने कहा कि मेरे पास पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के दस्तखत वाले दस्तावेज़ हैं। भारतीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में फ़्रांस के राष्ट्रपति ने डील के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार किया था।

15:12 PM

राहुल गांधी के आरोपों का जवाब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देना शुरू किया। उन्होंने कहा कि रॉफेल डील पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो लोग इस डील के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं वो आखिर क्यों भूल जाते हैं 2008 में फ़्रांस के साथ जिस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे सरकार उसी के तहत आगे बढ़ रही थी।

14:08 PM
भाषण के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री से गले भी मिले राहुल गांधी।
14:06 PM
राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि “मैं दिल से कहता हूं कि मैं प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया, इसके लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं, इन्होंने मुझे हिंदू होने का मतलब सिखाया”।
14:00 PM
राहुल ने कहा कि जब भी किसी को मारा जाता है, दबाया जाता है तो वह हमला आंबेडकर जी के संविधान और इस सदन पर होता है।
13:57 PM
राहुल ने कहा कि दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा। 

13:54 PM
राहुल ने कहा कि भारत की महिलाओं के लिए असुरक्षित मुल्क की छवि बन रही है। जहां भी अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और दलितों पर हमले हो रहे हैं और पीएम एक शब्द तक नहीं बोले।
13:53 PM
MSP को भी राहुल गांधी ने जुमला स्ट्राइक कहा कहा, उन्होंने कहा कि किसानों को सिर्फ जुमलों से लुभाया जा रहा है।
13:52 PM
लोकसभा में राहुल ने फिर शुरू किया भाषण, राहुल बीजेपी सांसदों से कहा सच्चाई से डरो मत।
13:49 PM
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि आप सीधे प्रधानमंत्री को निशाना बनाएं मुझे कोई फर्क नहीं लेकिन सबूत होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार हंगामे में बातें छूट जाती हैं लेकिन स्पीकर को बाद में उस गलत बात या टिप्पणी को हटाने का अधिकार भी होता है।
13:47 PM
सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण चर्चा है लेकिन कोई भी आरोप लगाने से पहले सबूत होना चाहिए। स्पीकर ने राहुल से कहा कि अगर आप मंत्री का नाम लेकर आरोप लगाते हैं तो उन्हें भी सफाई देने का अधिकार मिलता है। 
13:45 PM
लोकसभा की कार्यवाही शुरू।
13:36 PM
हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 01.45 PM तक स्थगित

13:30 PM
राहुल गांधी ने विदेश नीति पर कहा कि पीएम ने चीनी राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुलाया था लेकिन बाद हजार चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए। पीएम मोदी चीन जाते हैं लेकिन चीन साफ कहता है कि डोकलाम पर बात नहीं होगी। हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाते हुए चीन का सामना किया लेकिन पीएम चीन में जाकर बिना एजेंडे पर बात करके लौट आए।वह वहां चीन के एजेंडे पर बात करके आए हैं।
13:28 PM
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं है भागीदार हैं।

13:16PM
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम लिया। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें व्यक्तिगत बयान न देने को कहा। सदन में बयान के बयाद हंगामा हुआ।

13:15PM
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों को बर्बाद कर दिया है.

13:13PM
पता नहीं पीएम के पास कहां से मैसेज आया और उन्होंने नोटबंदी लागू कर दी. आज देश का हर तबका परेशान है. पीएम के जुमलों से युवा और किसान सभी परेशान हैं- राहुल गांधी

13:11PM

राहुल गांधी ने कहा कि 15 लाख रुपए औऱ रोजगार देने का वादा सिर्फ जुमला है. पीएम के शब्द का मतलब होना चाहिए

13:07
लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण शुरू हुआ।
13:09
मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला, जुमला स्ट्राइक कहकर तंज कसा। 

12:58

बीजेपी सांसद राकेश सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया में मध्य प्रदेश के मुद्दे पर हुई बहस

12:48 pm

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने लोक सभा में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर के साथ साजिश की

12:44 pm
राकेश सिंह ने कहा ''बीजेपी शासन होने का मतलब है देश का विकास, सरकार ने किसानों के लिए फ़सल बीमा योजना शुरु की।''

12:36 pm
लोकसभा में बीजेपी सांसद राकेश सिंह टीडीपी सांसद के सवालों का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. पीएम मोदी ने इसे नई दिशा देते हुए कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है."
12:16 PM
लोकसभा स्पीकर ने रक्षा मंत्री की आपत्ति पर कहा कि वह रिकॉर्ड चेक होगा और अगर पीएम के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक बोला गया है तो उसे सदन की कार्यवाही से हटाया जाएगा
12:12 PM
TDP के एक सांसद ने प्रधानमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी जिस पर सदन में हंगामा हुआ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की
12:09 PM
स्पीकर ने बीजेपी सांसद राकेश सिंह को बोलने के लिए कहा, राकेश सिंह का संबोधन शुरू, प्रस्ताव के खिलाफ बोल रहे हैं बीजेपी सांसद
12:06 PM
स्पीकर ने गल्ला को संबोधन खत्म करने के लिए कहा तो  टीडीपी सांसदों ने की सीट से खड़े होकर नारेबाजी

11:42 AM
टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। मोदी सरकार आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भूल गई है।
11:36 AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर जेडीयू मोदी सरकार के साथ है।
11:33 AM
टीडीपी ने पीएम मोदी को याद दिलाया कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी आपने रैली करके आंध्र को स्पेशल स्टेटस देने का वादा किया था. लेकिन वह वादा आपने आजतक पूरा नहीं किया है। 
11:22 AM
टीडीपी ने कहा कि कई वजहों से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसमें भेदभाव, विश्वास की कमी, प्राथमिकता की कमी जैसी कई वजह शामिल हैं।
11:15 AM
टीडीपी ने कहा है कि मोदी सरकार के कारण चुनौतियां पैदा हुई हैं। सरकार ने हमारे साथ अन्याय किया है। आंध्र प्रदेश पर लोन थोप दिया गया है। राज्य बहुत मुश्किल में है।
11:10 AM
बीजेडी के सांसदों ने लोकसभा से का बहिष्कार किया।
10:49 AM
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय शिव सेना सदन से गैर-हाजिर रहने का फैसला।
10:45 AM
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान “130 करोड़ भारतीयों के मुद्दे और इस सरकार की कमियों को उजागर करने के लिए क्या यह समय हमारे लिए पर्याप्त है? हर पार्टी को (बोलने के लिए) 30 मिनट मिलने चाहिए थे”। 
10:35 AM
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संसद पहुंचे।
10:23 AM
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का बयान “जैसा कि राहुल जी ने कहा था कि भूकंप आएगा तो भूकंप जरूर आएगा और वह कांग्रेस में आएगा। एनडीए सरकार को उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिलेगा”।
सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह, राकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह मस्त और अर्जुन राम मेघवाल चर्चा में हिस्सा लेंगे। 
9:46 AM
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला मुख्य दल तेलुगू देशम पार्टी लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत करेगा। स्पीकर ने पार्टी को बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है। 
चर्चा के लिए बीजेपी को 3 घंटे 33 मिनट का समय मिला है, कांग्रेस को 38 मिनट दिए गए हैं। एआईएडीमके, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता, टीआरएस को क्रमश: 29 मिनट, 27 मिनट, 15 मिनट और 9 मिनट का समय दिया गया है
 

click me!