पीएम से गले मिलने पहुंचे राहुल को मिली स्पीकर की नसीहत, कहा: क्या नाटक चल रहा है

MyNation Hindi  
Published : Jul 20, 2018, 08:27 PM IST
पीएम से गले मिलने पहुंचे राहुल को मिली स्पीकर की नसीहत, कहा: क्या नाटक चल रहा है

सार

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में तमाम वक्त ऐसे रहे जो लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। राहुल गांधी का भावुक अंदाज़े बयां उनकी किरकिरी करा गया। उन्हें लोकसभा स्पीकर से ये सुनने को मिल गया कि ये क्या नाटक चल रहा है।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में तंज कसे गए, सत्तापक्ष, विपक्ष ने एक दूसरे के प्रति अपनी नीतिगत नाराजगी जाहिर की। राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि आप भले ही मुझे पप्पू कहते हैं लेकिन मेरे मन में आपके प्रति नफरत नहीं है। 
लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान तमाम रंग देखने को मिले। राहुल गांधी ने सदन में पीएम मोदी को गले लगाया तो लोकसभा अध्‍यक्ष ने राहुल गांधी को सदन की कार्यवाही के बारे में नसीहत दे डाली। सुमित्रा महाजन ने यहां तक कह दिया कि क्या नाटक चल रहा है।
अपनी भाषण खत्म करने के बाद राहुल गांधी तपाक से प्रधानमंत्री मोदी की कुर्सी के पास पहुंच गए और पहले उनसे हाथ मिलाया फिर गले लगा लिया। 
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलने पर सांसदों को संसद की मर्यादा बनाए रखने को कहा। उन्‍होंने कहा कि आप सभी लोग प्रेम से रहें ऐसा मैं चाहती हूं। लेकिन ऐसा संसद में नहीं होता है। महाजन ने कहा, “राहुल गांधी मेरे बेटे की तरह है। मैं उनकी मां की तरह हूं। चाहती हूं कि वे आगे बढ़े और उनका नेतृत्‍व खुले, लेकिन वे पहले गले मिलने चले गए, ऐसा गलत है। सदन की गरिमा हमें ही बनाकर रखनी होगी। इसके लिए बाहर से कोई आदमी नहीं आएगा”।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश