दिल्ली से यूपी के बीच चलेगी लोकल एसी ट्रेन

By Team MyNation  |  First Published Dec 19, 2018, 6:11 PM IST

उत्तर भारत की पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन दिल्ली से यूपी के बीच चलेगी। इसकी जद में दिल्ली से 200 से 300 किलोमीटर दूर यूपी के शहर आएंगे। 

दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली इस लोकल एसी ट्रेन में स्टेनलेस स्टील के आठ डिब्बे होंगे। यह एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्टिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन होगी। इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी। 

इससे पहले की लोकल ट्रेन की अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटे थी। पुरानी ट्रेनों में कम यात्रियों को ढोने की क्षमता थी। उसमें 2,402 यात्री बैठ सकते थे, लेकिन नई ट्रेन में 2,618 यात्री बैठ पाएंगे। 

इस नई एसी लोकल में सभी आठ डिब्बों में दो-दो टॉयलेट होंगे। यह ट्रेन जीपीएस से जुड़ी सूचना प्रणाली से लैस होगी। इसके दरवाजे स्वचालित होंगे और सीटें गद्देदार होंगी। इसकी हर बोगी में सीसीटीवी कैमरे से यात्रियों पर नजर भी रखी जा सकेगी। 

यह ट्रेनें फरवरी की शुरुआत से चलेंगी। 
 

click me!