Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने अमृता रॉय से किया ऐसा वादा, खड़े हो गए भ्रष्टाचारियों के कान

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 27, 2024, 3:01 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में पार्टी उम्मीदवार राजमाता अमृत रॉय से फोन पर बात की। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी से कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में गरीब लोगों से लूटे गए और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये उन्हें वापस मिल जाए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में पार्टी उम्मीदवार राजमाता अमृत रॉय से फोन पर बात की। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी से कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में गरीब लोगों से लूटे गए और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किए गए लगभग 3,000 करोड़ रुपये उन्हें वापस मिल जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सत्ता में वापस आने के तुरंत बाद वह ऐसा करने के लिए जरूरत पड़ने पर कानूनी प्रावधान करने सहित एक रास्ता अवश्य ढूंढेंगे।

पश्चिम बंगाल में महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी कैंडीडेट है राजमाता अमृता
पश्चिम बंगल के कृष्णा नगर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी प्रत्याशी महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी ने राजमाता अमृता रॉय को चुनावी मैदान में उतारा है। अमृता रॉय से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की प्राथमिकता सत्ता है, न की देश। पीएम मोदी ने अमृता रॉय से लोगों को अपने रुख के बारे में सूचित करने को कहा। 

In a phone call with 'Rajmata' Amrita Roy (BJP candidate from Krishanagar, West Bengal), PM Modi said that he is exploring legal options to ensure that the money looted from the poor in West Bengal goes back to them through whatever assets and money ED has attached from the… pic.twitter.com/F0oBQMlKWJ

— ANI (@ANI)

 

पीएम ने पार्टी कैंडीडेट को आरोपों पर ध्यान न देने को कहा
पीएम मोदी ने कहा कि आप 18वीं शताब्दी के बंगाल के राजा कृष्णचंद्र राॅय की वंशज हैं। जवाब में अमृता रॉय ने कहा कि उनके परिवार को गद्दार कहा जा रहा है। राजा कृष्णचंद्र रॉय ने लोगों के लिए काम किया और सनातन धर्म को बचाने के लिए अन्य राजाओं से हाथ मिलाया। पीएम मोदी ने उनसे कोई दबाव नहीं लेने को कहा। पीएम ने कहा कि वे (टीएमसी) वोट बैंक की राजनीति करते हैं। अपने पापों को छिपाने के लिए वह हर तरह के अनर्गल आरोप लगाएंगे।

अमृता रॉय से पीएम मोदी ने 100 दिनों का एजेंडा तैयार करने को कहा
पीएम मोदी ने कहा, एक तरफ वे भगवान राम के अस्तित्व का सबूत मांगते हैं जबकि दूसरी तरफ वे दूसरों को बदनाम करने के लिए दो और तीन सदियों पुरानी घटनाओं का हवाला देते हैं। पीएम मोदी ने अमृता रॉय से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए पहले 100 दिनों के एजेंडे के साथ तैयार रहने को कहा। पीएम ने कहा कि आपके सामने बंगाल की विरासत को बचाने की चुनौती है। अमृता रॉय ने कहा कि लोगों ने मोदी सरकार के काम पर भरोसा जताया है और उन्हें बताया है कि निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा टीएमसी सांसद मोइत्रा जेल जाएंगी, जिस पर प्रधानमंत्री हंसे। 

ये भी पढ़ें.....
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र MVA में फूट, शिवसेना UT के बाद अब इस पार्टी ने घोषित किए अपने प्रत्याशी

 


 

click me!