लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर में शाम पांच बजे तक 61 फीसदी मतदान, बंगाल में 75% वोटिंग

By Team MyNationFirst Published Apr 18, 2019, 7:34 PM IST
Highlights

70 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार करने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल के अलावा पुदुचेरी (72.40 प्रतिशत), मणिपुर (74.69 प्रतिशत) और असम (73.32 प्रतिशत) शामिल हैं। 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान 61 प्रतिशत के स्तर को पार कर गया। इनमें सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 43.37 प्रतिशत रहा। इस बीच, बंगाल में कई जगह टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। बंगाल की रायगंज लोकसभा सीट पर सीपीएम के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर पथराव किया गया। यहां के एक मुस्लिम बहुल गांव में हिंदू मतदाताओं ने उन्हें वोटिंग से रोके जाने और उनका वोट दूसरे लोगों द्वारा डाले जाने का दावा किया। 

चुनाव आयोग के सुविधा एप्लीकेशन के आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण में मतदान वाले राज्यों में सुबह सात बजे शुरु हुये मतदान के दौरान शाम साढ़े पांच बजे तक 61.12 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इसके अनुसार 70 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार करने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल के अलावा पुदुचेरी (72.40 प्रतिशत) पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर (74.69 प्रतिशत) और असम (73.32 प्रतिशत) शामिल हैं। 

इनके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 58.12 प्रतिशत और बिहार की चार सीटों पर 58.14 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर हो रहे चुनाव में शाम साढ़े पांच बजे तक 61.52 प्रतिशत मतदान हुआ। 

छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर 68.70 प्रतिशत और कर्नाटक की 14 सीटों पर 61.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, महाराष्ट्र की दस सीटों पर देर शाम तक 55.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना था। कुछ सीटों पर शाम छह और कुछ पर सात बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। 

click me!