Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 08, 2024, 09:20 PM ISTUpdated : Mar 08, 2024, 09:22 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

सार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के 39 बड़े नामों में से 15 सामान्य वर्ग और 24 एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूचनी महाशिवरात्री की शाम को जारी कर दी। जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को दोबारा केरल के वायनाड से प्रत्याशी बनाया गया है। जिससे यह तय हो गया है कि अमेठी से राहुल चुनाव नहीं लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेंद्र बघेल को राजनाद गांव से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के पूर्व सदस्य ताम्रध्वज साहू को महासमुंद्र से चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी के 39 बड़े नामों में से 15 सामान्य वर्ग और 24 एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

सबसे ज्यादा केरल से घोषित किए गए प्रत्याशी
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने उम्मीदवारो की लिस्ट जारी करते हुए पार्टी के किसान न्याय, युवा न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर किए गए वायदों को बताया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने अपने वायदे पूरे कर दिए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वायदा पूरा करेंगे। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने कर्नाटक की 7, केरला की 16, छत्तीसगढ़ की 6, लक्ष्यदीप, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम की एक-एक, मेघालय की 2, तेलंगाना की 4 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है।

 

लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम नहीं
लिस्ट में राहुल गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता शशि थरूर का भी नमा है। शशि थरूर वर्तमान में तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह तीसरी बार के लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने पहले केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और विदेश राज्य मंत्री के रूप में काम किया है। थरूर का संयुक्त राष्ट्र में लगभग तीन दशक लंबा कैरियर रहा। डीके सुरेश को कर्नाटक के बंगलूरू (ग्रामीण) सीट से मैदान में उतारा गया है। वह अभी इसी सीट से सांसद हैं। सुरेश उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई हैं।

असम-पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे में दिक्कत: केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस पार्टी ने अभी एमपी, यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, सरीखे राज्यों में उम्मीदवारों की घोषणा से परहेज किया है। कांग्रेस महासिचव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम रह जगह गठबंधन के साथ जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैँ। लेकिन अभी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों में दिक्कते हैं। जिन्हें हम शाटआउट करने की कोशिश में लगे हैं। कांग्रेस पार्टी बिल्कुल स्पष्ट है कि हम यहां भाजपा की सींटे कम करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें....

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद बीजेपी में पहली बगावत, इस सांसद ने दिखाए तल्ख तेवर


 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली