ट्रेन में शराब पीकर कुछ युवकों ने इतना हुड़दंग मचाया कि उसमें सवार सभी लोग परेशान हो गए। इनमें लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी थे। जब हुड़दंगियों ने उनके पीए की भी नहीं सुनी तो उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी।
मथुरा: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तब बहुत ज्यादा परेशान हो गए जब यात्रा के दौरान शराबियों ने उनकी नींद हराम कर दी। दरअसल वह रविवार की रात दिल्ली से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार थे। लेकिन जैसे ही ट्रेन दिल्ली से चली, अगले कूपे में सवार दिल्ली और गुरुग्राम के रहने वाले 5 युवकों ने शराब पीनी शुरु कर दी। जब यह सभी शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त हो गए तो उन्होंने आपस में हंगामा और गाली गलौज शुरु कर दी। जिससे यात्रियों को परेशानी होने लगी।
यात्रियों की मुश्किल को भांपते हुए स्पीकर ओम बिरला ने अपने सेक्रेटरी को उन हुड़दंगी युवकों को समझाने के लिए भेजा। लोकसभा अध्यक्ष के पीए राघवेन्द्र ने जब शराबी युवकों को समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भी उलझ गए। जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला के बर्दाश्त का बांध टूट गया और उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया।
ट्रेन जब देर रात लगभग 1 बजकर 10 मिनट पर मथुरा जंक्शन पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी एक्शन में आ गई और सभी आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरपीएफ ने कूपे से शराब की बोतल, नमकीन, ग्लास और कोल्ड ड्रिंक बरामद भी की। पकड़े गए युवकों को आरपीएफ ने कोर्ट में पेश किया। आरपीएफ प्रभारी सीबी प्रसाद ने बताया कि पांचों युवकों का ट्रेन में शराब पीने और हुड़दंग करने की धाराओं में चालान किया गया है।
भारतीय रेलवे में किसी तरह के मादक द्रव्यों का सेवन करना दंडनीय अपराध है। जिसके लिए इन शराबियों को दंडित किया गया।