MP News: जिस बाप ने लिखाई थी मिसिंग रिपोर्ट, वही निकला बेटी का कातिल, दी ऐसी भयावह मौत, कांप उठी रूह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 08, 2024, 06:36 PM ISTUpdated : Mar 08, 2024, 06:37 PM IST
MP News: जिस बाप ने लिखाई थी मिसिंग रिपोर्ट, वही निकला बेटी का कातिल, दी ऐसी भयावह मौत, कांप उठी रूह

सार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला निवासी शिवपाल ने ही अपनी 15 साल की बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। लाश को कुएं में फेंकने के बाद थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। 9 दिन बाद बेटी की सड़ी गली लाश बरामद हुई। उसके बाद पुलिस ने शक के बिना पर पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब जाकर सच्चाई सामने आई।

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बाप की बेटी के प्रति हैवानियत की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। इस हैवान ने अपनी 15 साल की बेटी को पहले गला दबाकर मार डाला। फिर उसकी लाश को ले जाकर कुएं में फेंक दिया और थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर दी।किशोरी को ढूंढ रही पुलिस को जब लाश मिली, तब पिता की करतूत सामने आई। जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। फिलहाल आरोपी आई पुलिस हिरासत में है।

26 फरवरी से किशोरी को खोज रही थी पुलिस
छतरपुर जनपद के प्रकाश बम्होरी थाना अंतर्गत बदौरा गांव निवासी शिवनाथ प्रजापति खेती किसानी करता है। उसने 26 फरवरी को प्रकाश बम्होरी थाने में तहरीर दी कि उसकी 15 वर्षीया बेटी लापता हो गई है। किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। अभी उसकी खोजबीन चल ही रही थी कि 5 मार्च को गांव के एक बुजुर्ग ने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी कि जंगल में स्थित एक कुएं से बहुत बदबू आ रही है। उसने बताया कि कुएं में एक काले रंग की बोरी तैर रही है।

 

चरवाहे की सूचना पर लाश तक पहुंच पाई पुलिस
बुजुर्ग चरवाहे की सूचना पर जंगल पहुंची पुलिस ने कुएं से बोरी को बाहर निकलवाया। बोरी खोलने पर उसमें एक किशोरी की लाश पाई गई। जो सड़ गई थी। जिसकी शिनाख्त गांववालों ने शिवनाथ की गुमशुदा 15 वर्षीय बेटी के रूप में की। किशोरी की हत्या से पुलिस भी हैरान थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पुलिस को कुछ क्लू मिला। क्लू के आधार पर पुलिस ने 7 मार्च को किशोरी के बाप शिवनाथ प्रजापति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की।

पुलिस की पूछताछ में टूटा पिता, कुबूला जुर्म
शिवनाथ प्रजापति ने पहले तो पुलिस को इधर-उधर भटकाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने उसे  कर्रा किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस के सामने पूरी घटना उगल दी। उसने बताया कि उसकी बेटी किसी से फोन पर बात करती थी। मना करने के बाद भी नहीं मानती थी। इसलिए 25 फरवरी की रात उसने उसको पहले मारा पीटा और फिर उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्या को आत्महत्या करने का भी किया था प्रयास
हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए पिता ने 15 साल की मासूम बच्ची की लाश को उसके ही दुपट्टे से घर में पंखे के चूल्ले से फंदे पर लटका दिया। लेकिन जब उसे लगा कि वह फंस जाएगा तो फंदे से शव उतार लिया। उसके बाद एक काले रंग की बोरी में लाश को भरकर घर से दूर जंगल में स्थित कुएं में डाल आया। उसके बाद थाने जाकर उसकी गुमशुदा की दर्ज कर दी।

Sp ने कहा आरोपी ने शक वश बेटी को मार डाला
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। चरित्र संदेश पर बुजुर्ग ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। कानून से बचने के लिए उसने लाश को कुएं में ले जाकर डाल दिया था। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें....

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद बीजेपी में पहली बगावत, इस सांसद ने दिखाए तल्ख तेवर

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली