MP News: 72 साल की उम्र में 5 स्टार होटल मालिक ने उठाया घातक कदम, सदमें में पत्नी की तबियत बिगड़ी

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 27, 2024, 04:23 PM IST
 MP News: 72 साल की उम्र में 5 स्टार होटल मालिक ने उठाया घातक कदम, सदमें में पत्नी की तबियत बिगड़ी

सार

राजधानी भोपाल में फाइव स्टार होटल के मालिक और नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले नादिर रशीद ने 27 मार्च को 72 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया। उन्होंने घर के अंदर खुद को गोली मार ली। उनके इस कदम से शॉक्ड उनकी पत्नी सोनिया बिब्बो की तबीयत बिगड़ गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फाइव स्टार होटल के मालिक और नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले नादिर रशीद ने 27 मार्च को 72 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया। उन्होंने घर के अंदर खुद को गोली मार ली। उनके इस कदम से शॉक्ड उनकी पत्नी सोनिया बिब्बो की तबीयत बिगड़ गई है। उनका इलाज चल रहा है।

 

घर के शौंचालय में खुद को किया शूट, घरवालों ने कहा डिप्रेशन की चल रही थी दवा
भोपाल के एसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि रशीद पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। उनकी डिप्रेशन की दवा चल रही थी। उन्होंने श्यामला हिल्स इलाके के नादिर कॉलोनी में अपने घर शामला कोठी के शौचालय में खुद को शूट कर लिया है। घटना  की जानकारी 27 मार्च को पूर्वानुमान करीब 11:00 बजे के आसपास पुलिस को मिली। परिजनों ने बताया कि वह सुबह शौचालय में गए और वहीं उन्होंने आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज आने के बाद घरवाले उधर दौड़कर गए तब घटना की जानकारी हुई। 

 

स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे परिजन, पत्नी की हालत गंभीर
उनके फैमिली मेंबर डॉक्टर मोहित हुसैन ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। हालांकि सुसाइड की वजह वह नहीं बता पाए। उनके इस कदम से उनकी पत्नी की हालत बिगड़ गई है। पत्नी का डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। पुलिस ने नादिर रशीद केशव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। घरवालों ने बताया कि भोपाल में जेहन नुमा पैलेस के नाम से उनका फाइव स्टार होटल है। वह नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने ऐसा कदम क्यो उठाया। क्या डिप्रेशन ही है या और कुछ। इस बारे में अभी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि अभी घरवालों से पूछताछ नहीं हो पाई है। पूछताछ के बाद कारण स्पष्ट होगा। 

 

ये भी पढ़ें.....
MP News: महिला को घर से घसीट कर पीटा, निर्वस्त्र करके घुमाया, Video बनते रहे ग्रामीण, जाने वजह


 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली