लखनऊ। यूपी के सीतापुर जनपद के कोतवाली मिश्रित क्षेत्र अंतर्गत 5 दिन पहले होली परिक्रमा के दौरान गायब महंत का क्षत विक्षत शव मिला। शव 3 हिस्सों में बंटा था। हत्यारोपी ने हत्या के बाद महंत के कमर के नीचे का हिस्सा काटकर दूसरी बोरी में भरकर फेंक दिया था। उसका शव सिधौली रोड पर झाड़ियों में जूट के 2 बाेरियों में 3 टुकड़ाें में कटा हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

भतीजे ने दर्ज कराई थी मंहत की गुमशुदगी
 26 मार्च को हरदोई जिले के बेनीगंज थानांतर्गत गिरधरपुर गांव निवासी ताईराम पुत्र आत्माराम ने लिखित सूचना दी थी कि उसके सगे चाचा महंत मनी रामदास (65) शिष्य ब्रह्म ऋषि निमिया बाबा निवासी गिरधरपुर, हरदोई के मिश्रिख चौरासी कोसीय परिक्रमा करने आए थे। वह सभी पड़ाव की परिक्रमा करने के बाद मिश्रित में पंचकोसी परिक्रमा कर रहे थे। अंतिम बार 24 मार्च को उनसे फोन पर बात हुई थी। जिसमें उन्होंने घर आने की बात कही थी, परंतु कई दिन बीत जाने पर वह घर नहीं पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

सड़क  के किनारे झाड़ियों में दो बोरी में 3 टुकड़ों में मिला शव 
शुक्रवार को  स्थानीय लोगों ने जूट का थैला देखा। जिसमें से भीषण दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसर केसरीपुर रोड से लगभग 200 मीटर अंदर शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि फोरेंसिक टीम ने आगे की जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं।

पुलिस ने कहा हत्या कहीं और की गई
सीतापुर के मिश्रिख सीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमलावरों ने महंत की तेज धार वाले हथियार से काटकर हत्या की है। उसके बाद किसी अन्य हथियार का उपयोग करके शरीर को काट दिया। शव को जूट के थैले में भरकर फेंक दिया गया। घटनास्थल की जांच से संकेत मिलता है कि हत्या कहीं और की गई है। पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को यहां लाकर फेंक दिया गया। कातिलों की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें.....
Breaking News: बिहार में पिकअप पलटा...4 मजदूरों की मौत, 12 से ज्यादा घायल