UP News: होली पर छप्पर के नीचे सो रहे दंपत्ति को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार पिता-पुत्र ने बताई वजह

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 26, 2024, 3:08 PM IST
Highlights

हाथरस जिले में पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति ने दो पुत्रों के साथ मिलकर रात में छप्पर के नीेच सो रहे दंपत्ति को कुल्हाड़ी से काट डाला। रंगों के पर्व होली पर खून की होली खेलने वाले इस पड़ोसी परिवार की हैवानियत देख सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति ने दो पुत्रों के साथ मिलकर रात में छप्पर के नीेच सो रहे दंपत्ति को कुल्हाड़ी से काट डाला। रंगों के पर्व होली पर खून की होली खेलने वाले इस पड़ोसी परिवार की हैवानियत देख सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। जब सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां खून ही खून नजर आ रहा था। 

गांव से बाहर दुकान चलाता था कपल
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के पोरा गांव निवासी बॉबी (45) पुत्र महावीर प्रसाद गांव से दूर सड़क किनारे कमरा बनाकर  किराने की दुकान चलाता था। सोमवार शाम को टोडरपुर गांव निवासी नन्नू पुत्र देवीलाल उसकी दुकान पर सामान खरीदने आया था। उसी दौरान बॉबी और नन्नू के बीच विवाद हो गया। वहां मौजूद भट्ठा मजदूरों ने बीचबचाव करके दोनों को शांत कराया। उस वक्त नन्नू अपने घर चला गया था।

रात में दो पुत्रों के साथ मिलकर दंपत्ति पर चौकीदार ने किया हमला
उसके बाद रात में  बॉबी अपनी पत्नी सुनीता देवी (40) के साथ गांव वाले घर के बाहर छप्पर में चारपाई डालकर सो रहे थे। रात में नन्नू अपने दो बेटों राजकुमार और रामू के साथ कुल्हाड़ी लेकर उसके छप्पर पर पहुंच गया। वहां पर पहले उन लोगों ने कुल्हाड़ी से सो रहे बॉबी पर ताबड़तोड़ हमला किया। उसकी आवाज सुन बगल में सो रही पत्नी सुनीता जगी तो उसकी चीख  निकल गई।

मौके से 20 मीटर दूर पर महिला को कुल्हाड़ी से काटा
हमलावर उसकी तरफ दौड़े तो सुनीता ने वहां से भागने का प्रयास किया। करीब 20 मीटर तक वह भाग भी गई। लेकिन कातिलों ने पीछा कर उसे पगडंडी पर कुल्हाड़ी से काट डाला और वहां से भाग गए। 

कमरे में चुपचाप डरा सहमा चुपचाप बैठा था 15 साल का बेटा
झोपड़ी के पास कमरे में बॉबी का 20 वर्षीय बेटा पंकज सो रहा था। उसने जब सारा मंजर देखा तो वह जान बचाकर वहीं चुपचाप बैठा रहा। मौका मिलने पर भागकर सौंफ के खेत में जाकर छिप गया। जब कातिल चले गए तब वह चीखना चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर आस पास के लोग जुट गए।

पिता-पुत्र को पकड़ा, तीसरे की तलाश 
पता चलने पर एसपी निपुण अग्रवाल और एएसपी अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृत दंपत्ति की बेटी चांदनी और बेटे पंकज से पूछताछ की। चांदनी ने बताया कि घटना के वक्त वह गांव वाले घर में थी। आरोपी नन्नू पास के ईट भट्ठे पर चौकीदारी करता है। पुलिस ने बताया कि नन्नू और रामू को पकड़ लिया गया है। तीसरे की तलाश की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य उठा लिए हैं। 

ये भी पढें.....
Maharashtra News: नमाज अदा करके लौट रहा बच्चा अगवा, 23 लाख की मांगी फिरौती...फिर बोरे में मिली लाश

 


 

click me!