Maharashtra News: नमाज अदा करके लौट रहा बच्चा अगवा, 23 लाख की मांगी फिरौती...फिर बोरे में मिली लाश

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 26, 2024, 2:21 PM IST
Highlights

महाराष्ट्र के थाणे से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दर्जी ने 10 साल के नमाजी बच्चे को अगवा कर मार डाला। पड़ाेसी दर्जी की योजना बच्चे के परिवार से करीब 23 लाख रुपए की फिरौती वसूलने की थी।

थाणे। महाराष्ट्र के थाणे से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दर्जी ने 10 साल के नमाजी बच्चे को अगवा कर मार डाला। पड़ाेसी दर्जी की योजना बच्चे के परिवार से करीब 23 लाख रुपए की फिरौती वसूलने की थी। उसने बच्चे की हत्या के बाद लाश को बोरे में लपेटकर घर के पीछे छिपा दिया था। 

पड़ोसी दर्जी ने बनाई थी अपहरण की योजना 
मुंबई के ठाणे अंतर्गत बदलापुर के गोरेगांव निवासी सलमान मौलवी से दर्जी है। वह अपना खुद का घर बनाना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने उसने पड़ोस में रहने वाले 10 साल के बच्चे इबाद का उस वक्त अपहरण कर लिया, जब वह बच्चा नमाज पढ़कर वापस घर लौट रहा था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिवार वालों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। 

पिता को फोन करके मांगी थी 23 लाख की फिरौती
इसी दौरान इबाद के पिता मुदस्सिर को एक फोन कॉल आई। जिसके जरिए उन्हें बताया गया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। यह सुनकर मुदस्सिर और उनके परिवार के पैरों तले से जमीन खिसक गई। 

चौतरफा बच्चे की खोज शुरू होने से घबराए आरोपी
इबाद के अपहरण के बारे में ग्रामीणों को पता चला तो उसकी तलाश और तेज कर दी गई। परिजनों ने पुलिस को खबर दी। अगवा इबाद की चौतरफा खोजबीन देख अपहरणकर्ता घबरा गए। वो अपना सिम कार्ड बदल दिया और भागने के जुगाड़ में लग गया। सोमवार को पुलिस को खबर मिली कि अगवा बच्चे के पिता मुदस्सिर को सलमान के घर से ही फिरौती के लिए कॉल आई थी। 

पड़ोसी के घर के पिछले हिस्से में बोरे में लपेटी मिली बच्चे की लाश 
पुलिस ने शक वश सलमान मौलवी के घर की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान घर के पिछले हिस्से में एक बोरे में लपेटी हुई इबाद की लाश मिल गई। पुलिस ने मौके से सलमान दर्जी और उसके भाई सफुआन मौलवी को हिरासत में ले लिया। 

हत्या की वजह खोज रही पुलिस
ठाणे के पुलिस अधीक्षक  डॉ डीएस स्वामी ने बताया कि बच्चे के अपहरण के बाद फिरौती की कॉल आई थी। आरोपी हिरासत में है। बच्चे की हत्या के मकसद के पीछे जांच की जा रही है। बदलापुर के SSP गोविंद पाटिल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज हो गई है। गिरफ्तार सलमान और उसके भाई का क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है। 

ये भी पढें.....
Himachal Assembly By Election: कांग्रेस के इन बागियों को BJP ने थमाया टिकट, जाने क्या है अंकगणित


 

click me!