सादगी की मिशाल: महज 200 अतिथियों के बीच किसान की बेटी संग सात फेरे लेंगे सीएम के बेटे

By Surya Prakash TripathiFirst Published Feb 23, 2024, 9:52 PM IST
Highlights

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद से भी अपनी बेहतरीन कार्यशैली और सादगी पूर्ण व्यवहार को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। 24 फरवरी को उनके बेटे वैभव यादव हरदा के एक प्रतिष्ठित किसान परिवार की बेटी शालिनी यादव के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिसमें महज 140 बाराती और 60 घाराती शामिल होंगे।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद से भी अपनी बेहतरीन कार्यशैली और सादगी पूर्ण व्यवहार को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल वर्ष 2024 उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। पहले तो उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली और अब वह अपने बेटे की शादी करने जा रहे हैं। 24 फरवरी को उनके बेटे वैभव यादव हरदा के एक प्रतिष्ठित किसान परिवार की बेटी शालिनी यादव के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। मुख्यमंत्री की सादगी को देख लोग कायल हो गए हैं।

 

 

बेहद सादे समारोह में सीएम डा. मोहन यादव कर रहे बेटे वैभव की शादी
23 फरवरी को हल्दी मेहंदी समेत अन्य सभी रस्में पूरी हो गई। शनिवार को पुष्कर के एक रिसॉर्ट में वैभव और शालिनी सात फेरे लेंगे। हैरानी की बात है कि प्रदेश मुखिया के बेटे की शादी में कोई वीवीआईपी मूवमेंट नहीं है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की तरफ से 24 फरवरी को 140 बाराती इस शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं। लड़की पक्ष से 60 लोग इस विवाह के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री के बेटे की शादी और महज 200 आगंतुकों का निमंत्रण वह भी बिना किसी ताम झाम के, स्वाभाविक रूप से चर्चा शुरू हो गई है। लोग मुख्यमंत्री कि इस सादगी की सराहना कर रहे हैं।

 


 

पीएम मोदी को निमंत्रण देने को सीएम ने स्वयं जाकर दिया निमंत्रण
करीब एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बेटी अपने बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड देने गए थे। इस संबंध में एक फोटो वायरल हुई थी। जिससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री के बेटे की शादी का समारोह भव्य होने वाला है। कई वीवीआईपी मूवमेंट होंगे हजारों की व्यवस्था होगी। लेकिन अभी तक जो जानकारी निकाल कर सामने आई वह सारे कयासो पर विराम लग रही है।
 

बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक है वैभव
सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक है। इससे पहले वह एबीवीपी में सहमंत्री रह चुके हैं। दूसरी तरफ हरदा की रहने वाली शालिनी यादव के पिता सतीश यादव एक प्रतिष्ठित किसान हैं। 23 फरवरी को उज्जैन में डॉक्टर मोहन यादव के घर पर हल्दी मेहंदी की रस्म पूरी की गई। 24 फरवरी को विवाह का बाकी कार्यक्रम पुष्कर में संपन्न होगा।

 

 

पुष्कर पुलिस के पास किसी वीवीआईपी मुवमेंट की सूचना नहीं
सीएम सीएम के बेटे की शादी को लेकर पुलिस जरूर एक्टिव नजर आ रही है यातायात से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक में मेहनत की जा रही है। पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव का कहना है कि हमारी तरफ से पूरी तैयारी है, लेकिन कोई भी वीवीआईपी मूवमेंट की सूचना नहीं है। अगर कोई सूचना आती है तो उसे अनुसार हम ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर लेंगे। मुख्यमंत्री की तरफ से कोई अधिकृत बयान तो नहीं जारी किया गया लेकिन जो सूचनाओं निकलकर सामने आ रही है उसमें बताया गया है कि इस शादी समारोह में बहुत सीमित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है खासकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस विवाह में शामिल हो सकते हैं।

 

 

मुख्यमंत्री बनने के बाद बदली भव्य शादी की योजना
डॉ मोहन यादव को जानने वालों का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले वैभव की शादी की जो योजना बनी थी। वह बहुत वीवीआईपी थी। व्यापक स्तर पर शादी करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. मोहन यादव की अवधारणा बदल गई और उन्होंने एकदम से पूरी योजना को बदल दी। उन्होंने बेटे की शादी साधारण समझ में करने का निर्णय लिया जिसमें उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया है। बताया जा रहा है कि वैभव यादव की शादी पहले उज्जैन में ही होनी थी लेकिन बाद में उसे पुष्कर शिफ्ट कर दिया गया अब पूरा शादी समारोह बूढ़ा पुष्कर बायपास के समीप स्थित पुष्कर रिसोर्ट में होगा इसी तरह होटल सहदेव बाग में मेहमानों को ठहरने की व्यवस्था की गई है।
 

पुष्करा रिजॉर्ट में होगा वैवाहिक कार्यक्रम
पहले तो शादी उज्जैन में होनी थी, लेकिन बाद में पुष्कर तय हुआ। शादी समारोह बूढ़ा पुष्कर बायपास स्थित पुष्करा रिजॉर्ट में होगा। इसी तरह होटल सहदेव बाग में मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है। वैभव यादव ने भी अपनी शादी में पिता की मंशा के अनुरूप अपने बहुत खास और सीमित दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया है।

ये भी पढें...
पीएम मोदी का राहुल पर हमला: कहा, जिनके खुद के होश ठिकाने नहीं, वह हमारे काशी के बच्चों को नशेड़ी कहते हैं


 

click me!