वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक नगरी वाराणसी में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज इस पावन भूमि पर आकर यूपी और कांग्रेस के नौजवानों को नशेड़ी कह रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं है, वह मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। अरे परिवारवादियों यूपी का भविष्य युवा ही बदल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा परिवार और भ्रष्टाचार ने यूपी के विकास को रोक दिया था। सत्ता बदलने के बाद आज यूपी भी बदल गया है। यूपी के नौजवान जब अपना भविष्य बना रहे हैं तो यह परिवारवादी लोग परेशान हैं। इसीलिए विरोध कर रहे हैं।  6 दशक के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना।
 

पूर्वांचल में विकास परियोजनाओं से बढ़ेंगे नौकरियों के अवसर: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को वाराणसी दौरे पर है वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय और संत रविदास की जयंती में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी में ही नवनिर्मित अमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां उन्होंने अमूल डेयरी प्लांट का विकसित किया और वहां के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने 13000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं पूर्वी यूपी के विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगी। इन योजनाओं से पूर्वांचल में नौकरी के ढेर सारे अवसर आएंगे।


बनारसी अंदाज से सराबोर नजर आए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 10 साल पहले आप लोग अपन सांसद बनवलय, अब 10 साल बाद बनारस हमके बनारसी बनाय दिहलस। उन्होंने कहा कि पहले बनारस जाम से जूझता था। जितना समय दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा समय यहां फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था 22 फरवरी की रात पैदल चलकर मैं फुलवरिया फ्लावर देखा आज बनारस के रफ्तार कई गुना बढ़ने लगी है बनास डेरी में पशुपालक परिवारों से बात करने का मौका मिला दो साल पहले दिए मेरे सुझाव के बाद गीर नस्ल की गायों की संख्या आज 350 तक पहुंच गई है। जिससे दूध में वृद्धि हो रही है। आज दुग्ध पलक हमारी बहन, बेटियां और माताये लखपति दीदी बन रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब लोकल से वोकल कहता हूं तो बुनकरों, छोटे उद्यमियों का ब्रांड एंबेसडर बन जाता हूं। मैं टूरिज्म को बढ़ावा देता हूं। जब से विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है, तब से 12 करोड से ज्यादा लोग काशी की इस पावन धरती पर आ चुके हैं। जिससे यहां फूलमाला कारोबारी से लेकर होटल ढाबा मालिक तक के लोगों की आय बढ़ रही है।
 

सीएम योगी ने कहा 10 सालों में काशी को मिलीं 45 हजार करोड़ की परियोजनाएं
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में काशी को 45000 करोड़ की परियोजनाएं दी है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का प्रदेश की जनता की तरफ से हार्दिक धन्यवाद करता हूं नया भारत वैश्विक मंच पर अपने लोगों को सुरक्षा समृद्धि और नई पहचान दे रहा है प्रधानमंत्री इस बार काशी तब आए हैं जब उन्होंने राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना पूरा कर दिया है।
 

सभास्थल तक खुली जीप से गए पीएम के साथ सीएम
इस दौरान नरेंद्र मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ खुली जीप पर एक साथ कार्यक्रम में स्थल की तरफ भी गए प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए जन सैलाब उमर पाड़ा लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ से सभा स्थल खचाखच भर गया था सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
 

राहुल गांधी ने 20 फरवरी को अमेठी में काशी के बच्चों को कहा था नशेड़ी
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 20 फरवरी को भारत जोड़ो नया यात्रा के दौरान वाराणसी से अमेठी पहुंचने पर कहा था, कि मैं वाराणसी गया था। जहां मैंने देखा की रात को बज बज रहा है। वहां पर शराब पिए सड़क पर लेटे हुए लोग गाना बजाना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है। दूसरी तरफ  अयोध्या का राम मंदिर है। जिसमें पीएम मोदी दिखेंगे, अडानी, अंबानी दिखेंगे, आपको हिंदुस्तान के सभी अरबपति दिखेंगे, लेकिन एक भी पिछड़ा या दलित व्यक्ति नहीं दिखेगा। राहुल गांधी की इसी टिप्पणी पर 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए हमला किया।

ये भी पढें...
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: बीएचयू में कहा, "जेहर महादेव की कृपा हो जाला, उधर के धरती ऐसे ही समृद्ध हो जाली"
वाराणसी के लोगों को पीएम मोदी की ओर से 13202 करोड़ की सौगात: संत रविदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल