mynation_hindi

MP News: ज्ञानवापी की तर्ज पर एक और स्थल का होगा ASI सर्वे, इंदौर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 11, 2024, 04:43 PM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 05:29 PM IST
MP News: ज्ञानवापी की तर्ज पर एक और स्थल का होगा ASI सर्वे,  इंदौर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

सार

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर मध्य प्रदेश के भोजशाला का भी एएसआई सर्वे कराया जाएगा। यह आदेश 11 मार्च को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

इंदौर। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर मध्य प्रदेश के भोजशाला का भी एएसआई सर्वे कराया जाएगा। यह आदेश 11 मार्च को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। एमपी के धार स्थित भोजशाला के एएसआई सर्वेक्षण के लिए हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। 

हिंदू फ्रंट फार जस्टिस की याचिका पर दिया गया आदेश 
बताते चलें कि धार स्थित मां सरस्वती मंदिर भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से हाईकोर्ट में आवेदन किया गया था। जिस पर पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान  एएसआई को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया।

 

याचिका में  की गई है हिंदुओं को नियमित पूजा का अधिकार देने की मांग
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दाखिल याचिका के जरिए हिंदु फ्रंट फार जस्टिस ने मांग की थी कि मुसलमानों को भोजशाला में नमाज पढ़ने से रोका जाए और हिंदुओं को नियमित पूजा का अधिकार दिया जाए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के प्रारंभिक तर्क सुनने के बाद मामले में राज्य और केंद्र सरकार सहित अन्य संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस याचिका में एक अंतरिम आवेदन प्रस्तुत करते हुए मांग की गई थी कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को आदेश दिया जाए कि वह वाराणसी के ज्ञानवापी की तर्ज पर धार की भोजशाला में भी सर्वे करके इसकी सच्चाई सामने ले आए। सोमवार को इसी अंतरिम आवेदन पर बहस हुई।

एएसआई ने दोबारा सर्वे की जरूरत से किया इनकार
इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 1902-03 में भोजशाला का सर्वे हुआ था। इसकी रिपोर्ट कोर्ट के रिकॉर्ड में है। नए सर्वे की कोई आवश्यकता नहीं है। मुस्लिम पक्ष ने भी सर्वे की आवश्यकता को नकारा है। उसका कहना है कि वर्ष 1902-03 में हुए सर्वे के आधार पर ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आदेश जारी कर मुसलमानों को शुक्रवार को नमाज का अधिकार दिया था। यह आदेश आज भी कायम में है। लिहाजा इसके दोबारा वैज्ञानिक सर्वे की जरूरत नहीं है। 

ये भी पढ़ें.....
Bihar News: लड़के वाले आ रहे थे देखने... लड़की ने प्रेमी संग ले लिए 7 फेरे, मांग में सिंदूर भर पहुंच गई थाने

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित