Breaking News: गाजीपुर में एचटी लाइन छू जाने से आग का गोला बनी बस, जिंदा जले 6 बाराती

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 11, 2024, 3:18 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बड़ी दुर्घटना हो गई है। 11 मार्च को दोपहर में बारात लेकर जा रही बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे चंद सेकेंड में ही बस आग का गोला बन गई। इस भीषण हादसे में 6 बारातियों के जिंदा जलने की सूचना है।

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बड़ी दुर्घटना हो गई है। 11 मार्च को दोपहर में बारात लेकर जा रही बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे चंद सेकेंड में ही बस आग का गोला बन गई। इस भीषण हादसे में 6 बारातियों के जिंदा जलने की सूचना है। 32 से ज्यादा बाराती झुलसे है। मौके पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। 

गंतव्य तक पहुंचने से 500 मीटर पहले हुआ दर्दनाक हादसा 
लोगों ने बताया कि मऊ के खिरजा ख्वाजा से बारात लेकर बस  महाहर धाम जा रही थी। महाहर धाम पहुंचने से 500 मीटर पहले ही यह दर्हानाक हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। अभी तक की जानकारी में यह आया है कि बस में सवार 6 बाराती जिंदा जलकर मौत के मुंह में समा गए। 13 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही सेकंड में बस आग का गोल बनाकर धू-धू कर जलने लगी।

गाजीपुर में मरदह क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हादसा! क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारात ले जा रही मिनी बस 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई और उसमें आग लग गई... पूरा बस जलकर खाक हो गया। बस में 38 लोगों के होने की सूचना है। pic.twitter.com/lOvxQWRl15

— Riya Pandey (@pandeyriya0607)

 

बस में 40 से ज्यादा लोग बताए जा रहे सवार
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस में 40 से 45 बाराती सवार थे। 11 हजार की एचटी लाइन का तार टूटकर बस पर गिर गया। जिससे पलक झपकते ही बस में आग लग गई और पूरी बस जलकर स्वाहा हो गई। इस हादसे में अभी तक 6 लोगों के मौत की बात सामने आ रही है। कुछ लोग मृतकों की संख्या 10 बता रहे हैं। 32 लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरदहा थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई। मौके पर गुस्साए लोग पथराव कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी ने बताया कि गाड़ी जनपद के बाहर की है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
 

click me!