mynation_hindi

MP News: अरे ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने एमपी के CM, डा. मोहन यादव PM! ये क्या है माजरा...

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 15, 2024, 11:17 AM IST
MP News: अरे ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने एमपी के CM, डा. मोहन यादव PM! ये क्या है माजरा...

सार

अगर आपको पता चले कि नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं और डा. माेहन यादव को प्रधानमंत्री बना दिया गया है,  वो भी मध्य प्रदेश का, तो  एक पल के लिए आपका दिमाग जरूर चकरा जाएगा। ऐसा ही एक प्रकरण मध्य प्रदेश के रीवां में सामने आया है।

रीवां। अगर आपको पता चले कि नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं और डा. माेहन यादव को प्रधानमंत्री बना दिया गया है,  वो भी मध्य प्रदेश का, तो  एक पल के लिए आपका दिमाग जरूर चकरा जाएगा। जब तक आपको माजरा समझ आएगा, तब तक तो आपके दिमाग में न जाने कितने सवालात पैदा हो जाएंगे। ऐसा ही एक प्रकरण मध्य प्रदेश के रीवां में सामने आया है। जहां प्रधानमंत्री को एमपी का सीएम और एमपी के सीएम को देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया है। इससे संबंधित एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कैंसर जागरूकता अभियान के दौरान लगा पोस्टर वायरल
गौरतलब है कि रींवा शहर में कैंसर जैसी भयावह बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चल रहा है।  प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में कैंसर पीड़ितों के लिए बढ़िया इंतजाम किया है। इसके लिए  जिलास्तर पर शिविर भी लगाए जा चुके हैं। कैंसर जागरूकता अभियान के लिए शहर-गांव में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इस कैंसर जागरूकता पोस्टर में गंभीर चूक हो गई है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की फोटो लगाई गई है। लेकिन फोटो के लिए पीएम और सीएम का जो परिचय लिखा गया है, उसे उल्टा कर दिया गया है। 

गलती समझ आते ही तत्काल हटवा दिया गया पोस्टर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के नीचे मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश और डा. माेहन यादव की फोटो के नीचे प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश छप गया है।  सोशल मीडिया पर इस पोस्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में युवक बताते दिख रहा है कि संजय गांधी अस्पताल में यह पोस्टर लगा था। इसमें गलती की वजह से ऐसा हुआ है। हालांकि कुछ देर बाद पोस्टर हटा लिया गया था। मामले को लेकर तमाम अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की गई, पर बात नहीं हो पाई। लेकिन यह पोस्टर जरूर चर्चा का विषय बना है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण